चीन से करें MBBS, यह है भारतीय स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन प्रोसेस

Team JagVimal 25 Feb 2023 195 views
why-study-mbbs-in-china

भारत में ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स हैं जिनकी ख्वाहिश चीन से एमबीबीएस करने की होती है। हालांकि ज्यादातर स्टूडेंट्स चीन की यूनिवर्सिटीज और यहां एडमिशन लेने की प्रक्रिया को लेकर अंसमंजस में रहते हैं। यहां पढ़ें चीन से एमबीबीएस करने की पूरी प्रक्रिया –

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Admission Criteria)

1.) सबसे पहले इसके लिए १०+२ पास होना अनिवार्य है। इसके लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी में कम से कम ५० प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। हालांकि अलग अलग यूनिवर्सिटी के लिए यह प्रतिशत अलग हो सकता है।

2.) एप्लीकैंट चीन का रहने वाला नहीं होना चाहिए।

3.) न्यूनतम उम्र १७ वर्ष और अधिकतम उम्र २६ वर्ष होनी चाहिए।

4.) नीट – यूजी क्वालीफाई करना भी जरूरी है।

5.) चीन की कई रेप्यूटिड यूनिवर्सिटीज में १२वीं क्लास में कम से कम ७५ प्रतिशत अंक होना भी अनिवार्य है।

जमा करने होंगे यह दस्तावेज

1.) १०वीं की मार्कशीट

2.) १२वीं की मार्कशीट

3.) स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट

4.) कंडक्ट सर्टिफिकेट

5.) स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

6.) पासपोर्ट की कॉपीज

7.) आवेदन फॉर्म

8.) मेडिकल सर्टिफिकेट

9.) नो क्रिमिनल रिकॉर्ड सर्टिफिकेट

चीन में एमबीबीएस की ड्यूरेशन

चीन में एमबीबीएस का कोर्स छह साल के लिए होता है। इसे दो भागों में बांटा गया है – क्लासरूम एजुकेशन और एक साल की इंटर्नशिप ट्रेनिंग। चीन में की गई यह इंटर्नशिप भारत में भी वैलिड है। हालांकि स्टूडेंट के पास यह ऑप्शन रहता है कि वह चीन में ही इंटर्नशिप करे या फिर भारत में करे। इसके लिए एमसीआई स्क्रीनिंग टेस्ट जरूरी है।

एडमिशन प्रक्रिया

चीन की यूनिवर्सिटीज में एमबीबीएस के लिए ज्यादातर एकेडमिक सेशन सितंबर या अक्टूबर में शुरू होता है। हालांकि इसके लिए एप्लीकेशन जून के आखिर तक ही बंद हो जाती हैं। डॉक्यूमेंट प्रोसेस करने में तीन से चार सप्ताह का समय लगता है।

एमबीबीएस के लिए चीन की 10 यूनिवर्सिटीज

यैंगजोउ यूनिवर्सिटी (Yangzhou University)

चीन मेडिकल यूनिवर्सिटी (China Medical University)

जिलिन यूनिवर्सिटी (Jilin University)

साउथ ईस्ट यूनिवर्सिटी (South East University)

नैनजिंग मेडिकल यूनिवर्सिटी (Nanjing Medical University)

शियन जियोटोंग यूनिवर्सिटी (Xi’an Jiaotong University)

निंगजिया यूनिवर्सिटी (Ningxia University)

हुआझौंग यूनिवर्सिटी (Huazhong University (HUST))

किकिहर मेडिकल यूनिवर्सिटी (Qiqihar Medical University)

जिनझियांग यूनिवर्सिटी (Xinjiang University)

Share this article

Popular Posts

why-study-mbbs-in-china

IELTS One Skill Retake 2023,

Team JagVimal 30 Mar 2023
why-study-mbbs-in-china

GTE for Australia

Team JagVimal 27 Mar 2023
why-study-mbbs-in-china

SKILLED VISA AUSTRALIA 2023

Team JagVimal 27 Mar 2023
Enquire now
Get a Quote Call Us Whatsapp