विदेश से एमबीबीएस करने से भारतीय स्टूडेंट्स को मिलने वाले लाभ

कोई डोनेशन या कैपिटेशन फी नहीं ----------------- चीन, रुस, यूक्रेन आदि देशों में ज्यादातर मेडिकल कॉलेजों में किसी तरह की डोनेशन या कैपिटेशन फीस नहीं ली जाती है।

  एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं ----------- भारत की तरह विदेशों में एमबीबीएस में दाखिले के लिए किसी तरह की प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है।

रहने का न्यूनतम खर्च ------------- विदेशी देशों में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे भारतीय स्टूडेंट्स को ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ते हैं।

विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर -------------- रुस, यूक्रेन, चीन और फिलीपींस जैसे देशों में मौजूद कैंपस में विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आधुनिक तकनीकों से लैस अस्पताल भी मौजूद हैं।

अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर ----------------- स्टूडेंट्स जब एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए विदेशों में जाते हैं, तो वहां पर उन्हें बाकी स्टूडेंट्स से भी घुलने-मिलने का मौका मिलता है।

JAGVIMAL CONSULTANTS  &  MANAGEMENT SERVICES (P) LTD.