30,000 RMB/वर्ष
Tuition Fees:5 Star
शिनजियांग मेडिकल यूनिवर्सिटी (Xinjiang Medical University)
Ürümqi Diwopu अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Nearest Airport30,000 RMB/वर्ष
Tuition Fees:Ürümqi & Ürümqi, चाइना
City & Province:Eligibility:
50% 10 + 2 में, NEET- क्वालिफाइंग मार्क्स
Xinjiang Medical University (XMU), जिसे पहले Xinjiang Medical College के नाम से जाना जाता था यह मेडिकल यूनिवर्सिटी Urumqi, में स्थित है जो कि People's Republic of China, के Xinjiang Uyghur Autonomous Region की राजधानी है। इस यूनिवर्सिटी को 1998 में National Ministry Of Education ने मान्यता दी थी। XMU, नॉर्थ ईस्ट Urumqi के Carp Hill Base में बसा हुआ है जिसका कैंपस 3 मिलियन स्क्वायर फीट एरिया को कवर करता है। यह एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है जिसकी शुरुआत 1956 में हुई थी। यहां की प्रेसिडेंट Halmurat Upur है, जो कि पेशे से मेडिसिनल डॉक्टर है। जिन्होंने अपनी डिग्री स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी St. Petersburg से ली है। 2005 में इन्हें यंग स्कॉलर फंड, चाइनीस नेशनल साइंस फंड की तरफ से दिया गया था। यह यूनिवर्सिटी चाइना कि बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है, जिसका चाइना के साथ विश्व के अन्य देशों के मेडिकल कॉलेज के साथ टाईअप है। इस यूनिवर्सिटी ने बहुत से अवार्ड अपने नाम किए हैं जिनमें से चाइनीस मेडिकल एकेडमीक अवॉर्ड, 58 प्रोविंशियल और मिनिस्टेरियल लेवल साइंटिफिक रिसर्च अवॉर्ड शामिल है। यह यूनिवर्सिटी चाइना के स्वतंत्रता से पहले स्थापित यूनिवर्सिटी है। जिसका इतिहास बहुत पुराना है और इस यूनिवर्सिटी ने चाइना के डेवलपमेंट में बहुत बड़ा सहयोग दिया है। चाइनीस नेशनल मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है यह Xinjiang Medical University (XMU) ना सिर्फ चाइना में बल्कि पूरे विश्व में खासतौर पर अपने मेडिकल स्टडी को लेकर प्रसिद्ध है।
भारत में National Medical Commission (NMC) और WHO ( World Health Organization) जैसी संस्था ने इस यूनिवर्सिटी को मान्यता प्रदान की है।
XMU में 1520, प्रोफेशनल और टेक्निकल स्टाफ है जिनमें 1163 प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर है और इसके साथ ही 4290 दूसरी कर्मचारी यहां मौजूद है। यहां 400 डॉक्टरेट और मास्टर स्टूडेंट है जिनको सुपरवाइजर की पोजीशन मिली हुई है।
इस यूनिवर्सिटी का कैंपस पूरी तरह से अपडेट है इसे मॉडर्न टेक्निक से बनाया गया है। यहां लाइब्रेरी, कैंटीन, हॉस्पिटल, ट्रेनिंग सेंटर उपलब्ध है। इस यूनिवर्सिटी में एक्सपेरिमेंटल लैबोरेट्रीज है जो मॉडर्न बायोइनफॉरमेशन प्रोसेस सिस्टम और मॉडल पर काम करती है। यहां 25 स्पेशल सब्जेक्ट अंडर ग्रैजुएट स्टूडेंट के लिए और वही 17 स्पेशल प्रोग्राम एकेडमिक एजुकेशन के लिए उपलब्ध है। इस यूनिवर्सिटी में 50,000 से ज्यादा स्टूडेंट पढ़ चुके हैं। इस यूनिवर्सिटी का Urban area कैंपस 1954. 6 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। यहां पर 5405 एंप्लॉय टीचिंग पोजीशन पर काम करते हैं। जहां बनी नई मेडिकल बिल्डिंग ने 1,34,838 स्क्वायर मीटर एरिया कवर किया हुआ है। वही नए कैंपस एरिया 126.67 हेक्टेयर भूमि पर फैला हुआ है, जिसमें 24000 टीचर और स्टूडेंट शामिल है।
1995, में इस यूनिवर्सिटी ने एक नई लाइब्रेरी बिल्डिंग का निर्माण किया था, जो कि 16000 मीटर स्क्वेयर एरिया में फैली हुई है। और इस लाइब्रेरी में 1.07 बिलियन बुक्स है।
XMU की लाइब्रेरी में 2500 सीट मौजूद हैं, यह लाइब्रेरी 6 फ्लोर में बटी हुई है जिनमें से पांचवें और छठवें फ्लोर को डॉक्टरेट स्टूडेंट के लिए रिजर्व रखा गया है। बाकी फ्लोर में डेली रीडर्स अपनी रीडिंग जारी रखते हैं।
यूनिवर्सिटी में 40 स्कूल और डिपार्टमेंट है जिसमें से यह प्रमुख हैः
वर्तमान में इस यूनिवर्सिटी में 2039 Post Graduate Student, 13000 Under Graduate sStudent, और 700 International Student है।
चाइनीस गवर्नमेंट इस यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई के लिए बहुत बड़ा फंड उपलब्ध करवाती है, इसलिए इस यूनिवर्सिटी का इंफ्रास्ट्रक्चर वर्ल्ड में हाई क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर में गिना जाता है। यहां पर बेहतरीन क्लासरूम, लाइब्रेरी, एडवांस नर्सिंग लैबोरेट्रीज उपलब्ध है। इसके साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी में रिसर्च और ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। यह Xinjiang Medical University (XMU) चाइनीस मेडिसिन और वेस्टर्न मेडिसिन दोनों में महारत हासिल किए हुए हैं। यहां के टैलेंटेड स्टाफ और फैकल्टी मेंबर इसे और भी ज्यादा मजबूत बनाते हैं। मेडिकल और अन्य तरह की स्टडी प्रोग्राम के साथ-साथ यूनिवर्सिटी करिकुलर एक्टिविटी, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्पोर्ट्स जैसे एरिया में भी अपने स्टूडेंट को ट्रेनिंग देता है।
Xinjiang Medical University (XMU) में अपनी पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट को यहाँ के टेंपरेचर और मौसम की जानकारी होना जरूरी है। यह एक Continental Cold Semi Arid Climate Area है। जहां पर गर्मी के मौसम में जुलाई के समय दिन का तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस होता है। वही जनवरी में ठंड ज्यादा पड़ती है और जनवरी में दिन में तापमान - 12 डिग्री सेल्सियस तक होता है। यहां का एनुअल एवरेज टेंपरेचर देखें तो यह 6.9 डिग्री सेल्सियस है। यहां साल भर में 290 मिलीमीटर या 11. 4 इंच बारिश होती है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
5+1 Years of English Medium
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
30,000 RMB 3,15,000 INR |
30,000 RMB 3,15,000 INR |
Hostel Fee |
4,500 RMB 47,250 INR |
4,500 RMB 47,250 INR |
Visa Ext & Insurance |
2,000 RMB 21,000 INR |
1,600 RMB 16,800 INR |
Yearly Expenses |
36,500 RMB 3,83,250 INR |
36,100 RMB 3,79,050 INR |
Grand Total |
1,80,900 RMB 18,99,450 INR |
नोट: MISC CHARGES का भुगतान विश्वविद्यालय में किया जाना है
पात्रता
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call