40,000 RMB/Year
Tuition Fees:5 Star
शीआन जिआओटोंग यूनिवर्सिटी (Xi'an Jiaotong University)
शीआन जियानयांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airport40,000 RMB/Year
Tuition Fees:जियान, शानक्सी, चीन
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 80%, NEET- 250
यह चाइना की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है। यह एक मुख्य यूनिवर्सिटी है, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ऑफ चाइना के द्वारा संचालित किया जाता है। यह यूनिवर्सिटी चाइना के Shaanxi की राजधानी Xi'an में स्थित है।
सबसे पहले सन 1896, में इस यूनिवर्सिटी की शुरुआत Nanyang College के रूप में Shanghai हुई थी। फिर 1921, में इसका नाम बदलकर Jiaotong University रखा गया। फिर कुछ समय बाद 1959, में इस यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर Xi'an Jiaotong University, रखा गया। सन 2000, में The State Council के द्वारा इसे मान्यता दि गई। इसके बाद The Xi'an Jiaotong University और Former Shaanxi Institute Of Finance and Economy, को आपस में मिलाकर Xi'an Jiaotong University (XJTU) इसकि शुरुआत हुई। यह चाइना की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक है जिसे चाईनीज सेंट्रल गवर्नमेंट का पूरा सपोर्ट प्राप्त है। इसके साथ ही 'Project 211' और 'Project 985' के अंतर्गत इसे world-class यूनिवर्सिटी बनाने की कोशिश भी सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ऑफ चाइना के द्वारा इस यूनिवर्सिटी को Double First Class University के Category A, में रखा गया है। इसका मतलब है कि चाइना की सरकार इस यूनिवर्सिटी को पूरी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी, ताकी इसे वर्ल्डक्लास यूनिवर्सिटी बनाया जा सके।
Xi'an Jiaotong University (XJTU) Academic Status
आज Xi'an Jiaotong University (XJTU), चाइना की एक कंप्रिहेंसिव रिसर्च यूनिवर्सिटी है, जिसमें 10 मेजर डिसिप्लिन कैटेगरी उपलब्ध है। जो कि साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिसिन, इकोनॉमिक्स, मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज, कानून, फिलॉसफी, एजुकेशन और आर्ट है। इसके साथ ही इस यूनिवर्सिटी में 27 स्कूल, 9 यूनिवर्सिटी कॉलेज अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए, 19 एफिलिएटिड टीचींग हॉस्पिटल भी उपलब्ध है। अगर फैकेल्टी मेंबर्स की बात की जाए तो इस यूनिवर्सिटी में 5,982 स्टाफ है। जिनमें से 3,072 फुल टाइम टीचर्स है। इसके साथ ही XJTU, में आज 38,103 फुल टाइम स्टूडेंट है। जिनमें से 18,919 पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट शामिल है। इसके साथ ही यह University 82 Undergraduate Majors उपलब्ध करवाती है। इस यूनिवर्सिटी में 25 पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च सेंटर भी मौजूद है। अगर लाइब्रेरी की बात की जाए तो इस यूनिवर्सिटी में 5 प्रमुख लाइब्रेरी है। इसके साथ ही 6 नेशनल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर, 3 नेशनल इंजीनियरिंग लैबोरेट्रीज, 5 इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन बेस सेंटर, 1 कोलैबोरेटिव इन्नोवेशन सेंटर, भी मौजूद है। ESI के डाटा के अनुसार XJTU के 2 डिसिप्लिन को नंबर वन रैंक मिला है। वही इस यूनिवर्सिटी के 14 अन्य डिसिप्लिन को टॉप की 1% लिस्ट में भी शामिल किया गया है।
Xi'an Jiaotong University (XJTU) की खासियत-
अपने 120 साल के सफर में Xi'an Jiaotong University (XJTU), चाइना में एजुकेशन ज्यादा से ज्यादा डेवलप करने की दिशा में और अपने University को बेहतर बनाने की दिशा में कार्यरत है। इस यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रैजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डॉक्टोरेट सभी तरह के स्टूडेंट अपनी पढ़ाई करते हैं। इस यूनिवर्सिटी का यूनिक एजुकेशन मॉडल, बैस्ट स्टडी एनवायरनमेंट, बेहतरीन टीचर्स, बेहतरीन टीचिंग रिसोर्सेस इससे बेहद खास बनाते हैं।
इसके साथ ही इस यूनिवर्सिटी को 67 नेशनल लेवल अवॉर्ड्स भी दिए गए हैं। जो XJTU ने अपनी काबिलियत के दम पर पाया है। XJTU से पढ़ने वाले स्टूडेंट ने भी पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया है। यूनिवर्सिटी के 27 स्टूडेंट को "China's 100 Best Doctoral Dissertations" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं इसकी 46 स्टूडेंट अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड हुए थे।
Xi'an Jiaotong University (XJTU) Campus
इस यूनिवर्सिटी में तीन प्रमुख केंपस हैं। जो कि The Xingqing Campus, The Yanta Campus, and The Qujiang Campus, जो कुल मिलाकर 2 मिलियन स्क्वेयर एरिया कवर करते हैं। यूनिवर्सिटी की प्रमुख लाइब्रेरी The “Qian Xuesen Library,” है, जो Xingqing campus, में 40000 स्क्वायर मीटर एरिया कवर करता है इसके साथ ही यहां 3518 Reading Seats मौजूद है। इस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी का कलेक्शन 5.44 मिलियन है, यहां पर 10,000 से ज्यादा न्यूज़पेपर भी उपलब्ध होते हैं। इसके साथ ही यह लाइब्रेरी अपने डिजिटल कलेक्शन को भी इंप्रूव कर रही है। इसके पास कुल मिलाकर 312 इलेक्ट्रॉनिक रिसोर्सेस भी मौजूद है। साथ ही इस लाइब्रेरी में 95,000 इलेक्ट्रॉनिक्स पिरियोडिकल्स और 1.6 मिलियन बुक भी उपलब्ध है, जो चाइनीस फॉरेन लैंग्वेज में है।
Shaanxi में मौसम
Shaanxi, के मौसम में बहुत अधिक बदलाव पाया जाता है। यहां के कुछ ऐरिया में ह्यूमिड सब ट्रॉपिकल क्लाईमेट पाया जाता है। यहां सर्दियों के दौरान वार्षिक एवरेज टेंपरेचर 8 से 16 डिग्री सेल्सियस तक होता है। जबकि जनवरी में यहां सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है। जनवरी में यहां तापमान -11 से 3.5 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है। वहीं जुलाई में एवरेज टेंपरेचर 21 से 28 डिग्री सेल्सियस तक होता है। यहां जुलाई में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
40,000 RMB 4,20,000 INR |
40,000 RMB 4,20,000 INR |
Accommodation Fee |
8,700 RMB 91,350 INR |
8,700 RMB 91,350 INR |
Visa Ext. & Insurance |
1,600 RMB 16,800 INR |
1,200 RMB 12,600 INR |
Yearly Total |
50,300 RMB 5,28,150 INR |
49,900 RMB 5,23,950 INR |
Grand Total |
2,49,900 RMB 26,23,950 INR |
* नोट: MISC CHARGES का भुगतान विश्वविद्यालय में किया जाना है
1 वर्ष में 2500 RMB - 3000 RMB
योग्यता
प्रवेश पाने के लिए 31 दिसंबर को 17 वर्ष की आयु नीट योग्यता
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call