4000 USD/Year
Tuition Fees:5 Star
उल्यानोव्स्क स्टेट यूनिवर्सिटी (Ulyanovsk State University)
उल्यानोस्क एयरपोर्ट
Nearest Airport4000 USD/Year
Tuition Fees:उल्यानोवस्क, रूस
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 50%, NEET- 200
Ulyanovsk State University रूस के Ulyanovsk में स्थित बेस्ट रिसर्च यूनिवर्सिटी है इस यूनिवर्सिटी को 1988 में स्थापित किया गया था जो रूस के सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है Ulyanovsk State University को आधिकारिक तौर पर National Medical Commission (NMC) और World Health Organization (WHO) द्वारा मान्यता प्राप्त है Ulyanovsk State University कैंपस का वातावरण बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ सुरक्षित और बेहद शांत है यूनिवर्सिटी के बुनियादी ढांचे में लैबोरेट्रीज मौजूद है और एजुकेशनल इक्विपमेंट Ulyanovsk State University
को मेडिकल स्टडीज का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान बनाते हैं।
वर्तमान में Ulyanovsk State University, Volga क्षेत्र के सबसे बड़े और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में से एक है जिसमें 6 इंस्टीट्यूट 7 इंडिपेंडेंट फैकल्टी 2 एफिलिएट्स 6 लर्निंग सेंटर और कई इंटरनेशनल स्टडीज सेंटर शामिल है। Ulyanovsk State University मैं हर साल लगभग 16000 से भी ज्यादा छात्र एडमिशन लेते हैं। जिनमें से लगभग 200 फॉरेन स्टूडेंट्स यानी यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका से आते हैं। वर्तमान में Ulyanovsk State University में 1,254 फैकेल्टी मेंबर्स मौजूद है, जिनमें से 138 डॉक्टरेट और 623 साइंस डिग्री होल्डर शामिल है।
Ulyanovsk State University स्टडी ऑप्शन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जिनमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर फुल, पार्ट टाइम और डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम्स आदि शामिल है I एक छात्र 77 Majors, 76 Post Graduate, 37 Medical internship और Medical Residency Program मैं से चुन सकता हैI इसके अलावा यूनिवर्सिटी Law और Business में दोहरी डिग्री (Dual degree) प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। Ulyanovsk State University इंटरनेशनल बिजनेस और इस पर ध्यान देने के साथ MBA की डिग्री भी प्रदान करता है।
Ulyanovsk State University में एक बेहतरीन लाइब्रेरी की सुविधा भी दी गई है I इसके अलावा यहां ऑडिटोरियम, कंप्यूटर लैब, स्पोर्ट कंपलेक्स, कैफिटेरिया, लेबोरेटरी इत्यादि मौजूद है इतना ही नहीं छात्रों को मेडिकल से संबंधित ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी मौजूद है। Ulyanovsk State University की लाइब्रेरी में 10,00,000 से भी ज्यादा पुस्तकें मौजूद हैI यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी मैं डिजिटल लाइब्रेरी सिस्टम है I लाइब्रेरी में इंग्लिश और रूसी दोनों ही भाषा में पुस्तकों के यूनिट नेशनल और इंटरनेशनल कलेक्शन मौजूद है। यहां प्रत्येक छात्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान की जाती है ताकि कक्षा से संबंधित सभी जानकारी 24 घंटे उन तक पहुंच सके।
Ulyanovsk State University छात्रों को हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती है जहां प्रत्येक हॉस्टल के कमरे में छात्रों के जरूरत अनुसार सभी वस्तुएं प्रोवाइड की जाती है I हॉस्टल में मौजूद सभी कमरों में अटैच बाथरूम किचन की सुविधा भी दी गई है इसके अलावा प्रत्येक कमरे में छात्रों के लिए बेड कुर्सी मेज पंखा कंबल इत्यादि भी मुहैया कराया जाता है I Ulyanovsk State University के प्रत्येक हॉस्टल में अलग-अलग तरह के कमरे मौजूद हैं I यहां कुछ कमरों में एक साथ तीन छात्र तो किसी में चार और 5 छात्र रहने की सुविधा की गई है I इतना ही नहीं हॉस्टल में एक बड़ा हॉल है जहां छात्र इकट्ठे होकर पढ़ाई कर सकते हैंI Ulyanovsk State University के हॉस्टल मे छात्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि छात्रों पर निगरानी रखी जा सके और बिल्डिंग के मेन गेट पर 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड खड़ा रहता है।
Ulyanovsk की जलवायु प्राय: महाद्वीप ( Continental Climate) होती है. यहां का औसतन उच्चतम तापमान जुलाई में लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहता है और औसतन सबसे निम्न तापमान -20 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है। Ulyanovsk में 4 तरह के मौसम होते हैं वसंत, ग्रीष्म, शरद ऋतु और सर्दी। वसंत और गर्मियों में ज्यादातर धूप होती है और शरद ऋतु में बादल छाए रहते हैं तथा सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का सिलसिला महीने भर रहता है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
|
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call