45,000 RMB/Year
Tuition Fees:5 Star
Tianjin Medical University, को पहले Tianjin Medical College के नाम से जाना जाता था, जिसकी शुरुआत 1951 में हुई थी। People's Republic of China का यह पहला मेडिकल इंस्टिट्यूट है जिसे स्टेट काउंसिल ने मान्यता दी है। इस यूनिवर्सिटी के पहले प्रेसिडेंट Professor Xianyi Zhu थे, जो एक फेमस एंडोक्राइनोलॉजिस्ट और मेडिकल एजुकेशनिस्ट थे। यह यूनिवर्सिटी Tianjin P.R. सिटी चाइना में है। 2017 में इस यूनिवर्सिटी को नेशनल डेवलपमेंट प्लान में फर्स्ट क्लास डिसिप्लिन के अंतर्गत चुना गया। इसके साथ ही यह यूनिवर्सिटी International Medical Education Directory (IMED) में लिस्टेड है। यूनिवर्सिटी विश्व में और चाईना में खास तौर पर मेडिकल की स्टडी के लिए मशहूर है।
1993 में Tianjin Medical College और Tianjin Second Medical College, को Tianjin Medical University में मिला दिया गया। इस यूनिवर्सिटी में 8683 टीचिंग और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ है। जिनमें से 8161 प्रोफेशनल स्टाफ हैं, इन प्रोफेशनल स्टाफ में 563 प्रोफेसर, 987 एसोसिएट प्रोफेसर है। यहां 9697 स्टूडेंट हैं, जिनमें से 5353 अंडरग्रैजुएट, 2845 मास्टर डिग्री, 4434 पीएचइडी और 1062 इंटरनेशनल स्टूडेंट्स है। यह यूनिवर्सिटी कैंपस 4,00,000 स्क्वायर मीटर एरिया में फैली हुई है।
Tianjin Medical University, दूसरी पायलट मेडिकल यूनिवर्सिटी है जिसे चाइनीस गवर्नमेंट के द्वारा के द्वारा मान्यता मिली है। यह 8 साल का मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम ऑफर करती है। वहीं Peking Union Medical University पहली पायलट इंस्टीट्यूट है। जो कि 7 साल का मेडिकल प्रोग्राम ऑफर करती है। इसे चाइनीस गवर्नमेंट के द्वारा पहली पायलट मेडिकल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। वर्तमान में Tianjin Medical University (TMU) यूनिवर्सिटी में पांच पोस्ट पीएचडी रिसर्च स्टेशन, 37 पीएचडी ऑथराइजिंग सब्जेक्ट, 68 मास्टर डिग्री ऑथराइजिंग सब्जेक्ट, 229 पीएचडी सुपरवाइजर और 737 मास्टर्स डिग्री सुपरवाइजर मौजूद है। इस यूनिवर्सिटी में आठ डिपार्टमेंट है जो 15 सब्जेक्ट में स्पेशलाइज्ड है। जैसे कि क्लिनिकल मेडिसिन, एनएसथीसियोलॉजी आदि। इसके साथ ही यह यूनिवर्सिटी ट्रेडीशनल चाइनीस मेडिसिन, वेस्टर्न मेडिसिन और मेडिकल ह्यूमैनिटीज, जैसे सब्जेक्ट में भी खुद को साबित कर चुकी है। इस यूनिवर्सिटी में 6 एफिलिएटिड हॉस्पिटल, 11 मेडिकल कॉलेज और 30 से ज्यादा टीचिंग हॉस्पिटल शामिल है। ना सिर्फ इस यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट अपनी मेडिकल की डिग्री ले सकते हैं, बल्कि इसके बाद इनके एफिलिएटिड हॉस्पिटल में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई भी किया जा सकता है, जहां से उनका ट्रेनिंग प्रोसीजर शुरू होता है।
TMU library-
इस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में 5,10,000 वॉल्यूम और 3,000 जनरल का कलेक्शन मौजूद है। जो कि मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ की सेंट्रल लाइब्रेरी के द्वारा डिजाइन किया गया है। साथ ही यहां मेडिकल एजुकेशन के लिए कंप्यूटर नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा भी शुरू की गई है। इसके साथ ही ये long-distance मेडिकल एजुकेशन, ईमेल, डॉक्यूमेंट जीस्ट ट्रांजीस्ट भी उपलब्ध करवाते हैं। यह कहा जा सकता है कि हर एडवांस टेक्नोलॉजी और लैटेस्ट मेडिकल इक्विपमेंट से युक्त यह यूनिवर्सिटी मेडिकल डिग्री प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन यूनिवर्सिटी है।
TMU Disciplines -
इस यूनिवर्सिटी में बहुत से स्टेट लेवल और लोकल लेवल key Desiplines है। यहां Traditional Chinese medicine, और Western medicine (surgery) यह स्टेट लेवल डिसिप्लिन में शामिल है। वहीं आठ लोकल लेवल डिसिप्लिन भी है जो कि Endocrinology, Metabolic disease, Oncology, Neurology, Medical imaging, Urinary surgery, Cardiovascular disease,s, Nuclear medicine, General Surgery etc. है।
Tianjin में मौसम
जनवरी में यहां का टेंपरेचर - 3.4 डिग्री सेल्सियस होता है जबकि जुलाई में 26. 8 डिग्री सेल्सियस देखा गया है। यहां का एवरेज मिनिमम टेंपरेचर - 22.9 और ऐवरेज हायर टेंपरेचर 40.5 डिग्री सेल्सियस होता है। यहां पर मौसम चार सीजन में बटा हुआ होता है सर्दी गर्मी बारिश और पत्झड़।
MBBS in TMU
यह यूनिवर्सिटी चाइना की नेशनल मेडिकल इंस्टिट्यूट में शामिल से पहली दो यूनिवर्सिटी में से एक है, जहां पर 8 साल का मेडिकल एजुकेशन उपलब्ध करवाया जाता है। यहां पर 6 यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल और दो बहुत बड़े केंपस है। TMU विश्व भर में अपने बहुत से कोर्स के लिए प्रसिद्ध है, वही यहां पर MBBS करने का अपना एक अलग ही फायदा है। TMU में मैनेजमेंट और एडमिशन प्रोसेस बहुत ही सरल है। साथ ही यहां पर हाई क्वालिटी इंटरनेशनल लेवल एजुकेशन स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाया जाता है। यहां MBBS इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध है। इसके साथ ही यहां पर हर तरह की मॉडर्न टेक्नोलॉजी टीचिंग और लिविंग फैसिलिटी एक बेहतर माहौल के साथ मौजूद है। TMU के साथ बहुत सारे हॉस्पिटल एफिलिएटिड है, जहां पर स्टूडेंट अपना MBBS कंप्लीट करने के बाद क्लिनिकल इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करके, अपनी प्रेक्टिस जारी रख सकते है।
MBBS Admission Process
सबसे पहले आपको यहां पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। उसके बाद यूनिवर्सिटी आपके डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से समझकर, आप का ऑफर लेटर जारी करती है। ऑफर लेटर जारी होने के बाद स्टूडेंट को MBBS कि ट्यूशन फीस 1 साल का एडवांस जमा करना होता है। ट्यूशन फीस जमा होने के बाद यूनिवर्सिटी आपको ऐडमिशन लेटर उपलब्ध करवाती है। इसके बाद एप्लिकेंट को और भी अन्य फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होती है। जहां पर ओरिजिनल पासपोर्ट, वीजा, मेडिकल चेकअप आदि शामिल है। आपका वीजा कंप्लीट होने के बाद आपको एमबीबीएस करने के लिए सितंबर - अक्टूबर के माह में यूनिवर्सिटी बुलाया जाता है।
Tianjin Medical University Fee Structure
TMU में MBBS करने के लिए सालाना ट्यूशन फीस 45000 RMB है, जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग ₹472500 है। वहीं 1 साल की ऐकोमोडेशन 11000 RMB है जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग 115000 रुपए होती है। वैसे यहां एमबीबीएस की पढ़ाई 5 साल की है,उसके बाद आप 1 साल का इंटर्नशिप कर कर सकते है ।
अगर हम एमबीबीएस के लिए एलिजिबिलिटी की बात करें तो उम्र 17 साल से अधिक होनी चाहिए। साथ ही एप्लीकेंट को हाई स्कूल ऐग्जाम में 70% और NEET ऐग्जाम में 200 मार्क्स के साथ पास होना जरुरी है।
जहां TMU की फीस एक बजट फीस है, जिसे विदेश में पढ़ने की इच्छा रखने वाला कोई भी भारतीय आसानी से पूरा कर सकता है। वहीं इसके बावजूद भी यह यूनिवर्सिटी आपको स्कॉलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है।
इंटरनेशनल स्टूडेंट जो चाइना में रहकर MBBS करना चाहते हैं वह इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो कि चाइनीस स्कॉलरशिप काउंसिल (CSC) के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। हर साल चाइनीस स्कॉलरशिप काउंसिल का एप्लीकेशन सिस्टम दिसंबर से अप्रैल तक चलता है। स्कॉलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना जरूरी होता है। चाइनीस स्कॉलरशिप काउंसिल (CSC) के जरिए आपको स्कॉलरशिप तभी मिल सकता है जब आप CSC से एफिलिएटिड कॉलेज में एमबीबीएस करते है। CSC के अंतर्गत Bilateral Program, Chinese University Program, Great Wall Program, EU program, AUN Program, PIF Program, WHO Program यह सारे स्कॉलरशिप प्रोग्राम उपलब्ध हैं, जो इंटरनेशनल स्टूडेंट को चाइना में MBBS करने के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
45,000 RMB 4,72,500 INR |
45,000 RMB 4,72,500 INR |
Accommodation Fee |
11,000 RMB 1,15,000 INR |
11,000 RMB 1,15,000 INR |
Visa Extension & Insurance |
1,600 RMB 16,800 INR |
1,600 RMB 16,800 INR |
Misc Charges |
1,400 RMB 14,700 INR |
N/A |
Books |
3,000 RMB 31,500 INR |
N/A |
Yearly Total |
62,000 RMB 6,51,000 INR |
57,600 RMB 6,04,800 INR |
Grand Total |
2,92,400 RMB 30,70,200 INR |
* नोट: MISC CHARGES का भुगतान विश्वविद्यालय में किया जाना है
1 वर्ष में 2500 RMB - 3000 RMB
योग्यता
प्रवेश पाने के लिए 31 दिसंबर को 17 वर्ष की आयु नीट योग्यता
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!