2,80,000 Russian Ruble/Year
Tuition Fees:5 Star
स्टवरोपोल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Stavropol State Medical University)
स्टवरोपोल इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airport2,80,000 Russian Ruble/Year
Tuition Fees:स्टवरोपोल, रूस
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 50%, NEET- 200
Stavropol State Medical University की स्थापना साल 1938 में हुई थीI आज यूनिवर्सिटी रूस के आधिकारिक साक्षी और साइंटिफिक मेडिकल सेंटर में से एक है साल 2010 में Stavropol State Medical University के सभी गतिविधि क्षेत्रों को लाइसेंस दिया गया और साथ ही राज्य मान्यता प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ Stavropol State Medical University ग्लोबल स्टूडेंट्स को रिसर्च एक्टिविटी में कौशल प्राप्त करने क्लीनिकल साइंटिस्ट के साथ मिलने Stavropol State Medical University के डिपार्टमेंट और म्यूजियम का दौरा करने तथा इस यूनिवर्सिटी के अध्ययन का वातावरण को अनुकूल बनाने का अवसर प्रदान करता है।
Stavropol State Medical University भारत से आए छात्रों को तैयार करने के लिए मान्यता प्राप्त रूस में 12 मेडिकल यूनिवर्सिटी में से एक है यूनिवर्सिटी बड़ी संख्या में छात्रों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग दे रहा है और साथियों रूस में सबसे बड़े मेडिकल स्कूलों में से एक बन गया है कई आउटस्टैंडिंग साइंटिस्ट और डॉक्टर ने समग्र रूप से एकेडमी और मेडिकल साइंस के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है
Stavropol State Medical University को आधिकारिक तौर पर National Medical Commission (NMC) द्वारा मान्यता प्राप्त है और World Health Organization (WHO) द्वारा प्रकाशित मेडिकल स्कूलों की वर्ल्ड डायरेक्टरी में सूचीबद्ध है मेडिकल डिग्री की ग्लोबल मान्यता के कारण Stavropol State Medical University के स्नातक छात्रों को दुनिया भर में किसी भी देश में प्रैक्टिस करने के लिए सक्षम किया जाता है।
Stavropol State Medical University मैं डेंटिस्ट्री आउट पेशेंट डिपार्टमेंट एक आई माइक्रो सर्जरी क्लिनिक तथा एक बॉर्डर लाइन साइकिक डिसऑर्डर क्लीनिक सहित 4 एजुकेशनल बिल्डिंग मौजूद है इसके अलावा Stavropol State Medical University ऐसे क्लीनिकल डिपार्टमेंट है जो आधुनिक डायग्नोस्टिक और मेडिकल फैकेल्टी सुविधाओं से लैस है यह यूनिवर्सिटी दुनियाभर के मेडिकल एस्पिरेंट्स को काफी सस्ती फीस स्ट्रक्चर प्रदान करती है।
Stavropol State Medical University में 7 कंप्यूटर क्लासेस, लेक्चर रूम्स, कैंपस कैंटीन, लैबोरेट्रीज, स्पोर्ट्स कंपलेक्स इत्यादि मौजूद है। इसके अलावा इस यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए 4 हॉस्टल भी हैं और स्विमिंग पूल, जिम इत्यादि की सुविधाएं भी हैं। Stavropol State Medical University कुल क्षेत्रफल के 2460 स्क्वायर मीटर में तीन मंजिलो वाला एक मॉडर्न लाइब्रेरी प्रदान करता है जिसमें पुस्तकों और पत्रिकाओं की लगभग 500000 प्रतियां मौजूद है इसके अलावा इसके खुद के एडिशन जैसे मैडिक्स नामक समाचार पत्र और एक साइंटिफिक प्रैक्टिस मैगजीन लाइब्रेरी में मौजूद रहते हैं और साथ ही इस लाइब्रेरी के अंदर एक इंटरनेट सेंटर भी है।
Stavropol State Medical University में 4 डॉरमेट्री कमरे हैं जो MBBS शिक्षा के दौरान छात्रों को टेंपरेरी रहने के लिए डिजाइन किए गए हैं। प्रत्येक हॉस्टल में छात्रों के लिए बुनियादी जरूरत की वस्तुएं आदि प्रोवाइड की जाती है हॉस्टल सिस्टम हाइजेनिक और टेक्निकल रूल्स और स्टैंडर्ड को पूरा करता हैI
इसके अलावा प्रत्येक हॉस्टल कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनकी निगरानी हर समय वॉचमैन करते हैं I
Stavropol State Medical University Stavropol शहर में स्थित है। जिसे रूस की दक्षिण का मोती माना जाता है। Stavropol में प्राय: आद्र उष्णकटिबंधीय जलवायु (Humid Subtropical Climate) पाई जाती है। सर्दियों के महीने में Stavropol बेहद ठंड पाई जाती है। ग्रीष्म ऋतु में यहां का मौसम शुष्क होता है, इसके साथ ही यहां वार्षिक औसत के साथ वर्षा कम होती है। Stavropol में सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड 28.3 डिग्री सेल्सियस है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
Heading | 1st Year | 2nd Year to 6th Year |
---|---|---|
Tuition Fees |
2,80,000 RUB 3,08,000 INR |
2,80,000 RUB 3,08,000 INR |
Hostel Fee |
49,000 RUB 53,900 INR |
49,000 RUB 53,900 INR |
Medical Checkup & Insurance |
6,700 RUB 7,370 INR |
6,700 RUB 7,370 INR |
Visa Extension |
1,600 RUB 1,760 INR |
1,600 RUB 1,760 INR |
Application, Invitation, Visa Stamping, Document Russia, Medical Check-up, Airport pickup in Russia |
1,04,500 RUB 1,14,950 INR |
N/A |
Total |
4,41,800 RUB 4,85,980 INR |
3,37,300 RUB 3,71,030 INR |
Grand Total |
21,28,300 RUB 23,41,130 INR (1 RUB = Rs. 1.10/-) (As on 4th June 2020) |
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call