38,000 RMB/Year
Tuition Fees:5 Star
सिचुआन यूनिवर्सिटी (Sichuan University (SCU))
चेंगदू शुआंगलियू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Nearest Airport38,000 RMB/Year
Tuition Fees:चेंगदू, सिचुआन, चीन
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 80%, NEET- 200
Sichuan University (SCU), पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की टॉप नेशनल यूनिवर्सिटी में से एक है, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के द्वारा मान्यता प्राप्त है।
Sichuan University, चाइना के Sichuan Province, कि राजधानी Chengdu, में स्थित है। Chengdu, का चाईना के इतिहास में बहुत अधिक महत्व है। इस शहर को चाइना में The Land Of Abundance के नाम से भी जाना जाता है। इसकी स्थापना 1896, में हुई थी। सन 1896 में स्थापना के बाद इसमें कई बार कई तरह के परिवर्तन हुए। सन 1994 में Sichuan University और Former Chengdu University of Science and Technology, इन दोनों यूनिवर्सिटी को आपस में मिला दिया गया। इसके बाद सन् 1998 में इस यूनिवर्सिटी का नाम Sichuan University रखा गया। यह चाइना कि नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी है। सन 2000, में एक बार फिर Sichuan University और The Former West China University of Medical Sciences इन दोनों को आपस में मिलाया गया। पूरे चाइना में हायर एजुकेशन को प्रमोट करने वाली यह सबसे महत्वपूर्ण यूनिवर्सिटी में से एक है। चाइना के इतिहास में इस यूनिवर्सिटी का नाम चाइनीस एजुकेशन सिस्टम को हमेशा बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए दर्ज है।
इस यूनिवर्सिटी में तीन केंपस मौजूद हैं। जो क्रमशः Wangjiang Campus, Huaxi और Jiang'an Campus है। यह सभी केंपस कुल मिलाकर 470 एकड़ ऐरिया कवर करते है। इस यूनिवर्सिटी कैंपस का वातावरण काफी खूबसूरत है। जिससे यह यूनिवर्सिटी यहां आकर पढ़ने वाले नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरह के स्टूडेंट को बहुत ज्यादा पसंद आती है। यहां का वातावरण काफी शांत और खुशनूमा है। Sichuan University एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जिसके अंतर्गत China के 3 नेशनल यूनिवर्सिटी आते हैं। The Forrmer Sichuan University, The Former Chengdu University Of Science and Technology, और The Former West China University of Medical Sciences. यह यूनिवर्सिटी क्लिनिकल मेडिसिन और मेडिकल प्रोग्राम के लिए सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी भी मानी गई है। यह चाइना की एक ऐसी महत्वपूर्ण यूनिवर्सिटी है, जो सबसे पहले वेस्टर्न ट्रेडीशन में नेशनल और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को हर तरह के प्रोग्राम उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही यह यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम्स उपलब्ध करवाने वाली भी पहली यूनिवर्सिटी मानी गई है।
Sichuan University मे 12 Disciplines Category मौजूद है। जिसमें Humanities, Science, Engineering, Medicine, Economy, Management, Law, History, Philosophy, Agriculture, Education और Art शामिल है।
इसके साथ ही इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 34 कॉलेज आते हैं। जिसमें पोस्टग्रेजुएट कॉलेज और Overseas Education College शामिल है। यह यूनिवर्सिटी 354 डॉक्टोरल प्रोग्राम्स, 438 मास्टर डिग्री प्रोग्राम, 32 प्रोफेशनल मास्टर डिग्री प्रोग्राम, 138 अंडर ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम, 37 पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च स्टेशन भी उपलब्ध करवाती है। अपने एजुकेशन सिस्टम के लिए यह पूरे चाइना में प्रसिद्ध है। ना सिर्फ चाइना बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी यह University अपने एजुकेशन सिस्टम को लेकर काफी मशहूर है।
Sichuan University में बेहतरीन स्कॉलर्स और प्रोफेसर भी मौजूद है। 2016, तक की गणना के अनुसार इस यूनिवर्सिटी में 5,324 फुल टाइम टैलेंटेड टीचर्स मौजूद है। जिनमें से 1,767 प्रोफेसर है। यह यूनिवर्सिटी अपने नेशनल और इंटरनेशनल स्टूडेंट को लगातार हाई क्वालिटी एजुकेशन सिस्टम उपलब्ध करवाने के लिए कार्यरत रहता है। यहां का मल्टी डिसिप्लिन अप्रोच सिस्टम और एडवांस टेक्नोलॉजी से युक्त रिसर्च सिस्टम यहां के स्टूडेंट को अपने नॉलेज को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने में मदद करता है।
आज यहां लगभग 37,000 अंडर ग्रैजुएट स्टूडेंट, 20,000 मास्टर डिग्री और पीएचडी स्टूडेंट है। इसके साथ ही 3,400 इंटरनेशनल स्टूडेंट भी यहां मौजूद है। Hong Kong, Macau और Taiwan जैसे पड़ोसी देशो से यहां ज्यादा स्टूडेंट पढ़ाई करने के लिए आते हैं।
अपनी योग्यता के बल पर सन 2003 में इस यूनिवर्सिटी को 31 नेशनल टीचिंग अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। यहां की अन्य उपलब्धियों की बात करें तो इस यूनिवर्सिटी के पास 33 National Excellent Courses, 12 National Video Open Courses, 31 Collectible Resources Sharing Classes और 23 Doctoral Dissertations उपलब्ध है।
यहां के वातावरण में बहुत अधिक विभिन्नता पाई जाती है।
यहां मानसून का प्रभाव भी बहुत अधिक होता है। यहां तक कि गर्मियों में भी यहां काफी बारिश होती है। गर्मियां यहां लंबी, गर्म, नमी से युक्त होता हैं। इसके विपरीत ठंड का मौसम यहां छोटा, ठंडा और सूखा होता है। पूरे चाइना में यहां पर सनशाइन सबसे कम समय के लिए होता है। इसके पश्चिम में स्थित पहाड़ इसे हमेशा ठंडा भी बनाए रखते हैं। ठंड के दौरान यहां का अधिकतम तापमान -30 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच जाता है। कई बार गर्मियों में भी रात के वक्त यहां बहुत ज्यादा ठंड देखी गई है। यहां के एवरेज तापमान की बात करें तो यह 0 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस तक देखा गया है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
Head | 1st Year | 2nd Year-5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
38,000 RMB 3,99,000 INR |
38,000 RMB 3,99,000 INR |
Hostel Fee |
6000 RMB 63,000 INR |
6000 RMB 63,000 INR |
Visa Extension & Insurance |
1,600 RMB 16,800 INR |
1,600 RMB 16,800 INR |
Miscellaneous Charges |
1,400 RMB 14,700 INR |
N/A |
Yearly Expense |
47,000 RMB 4,93,500 INR |
45,600 RMB 4,78,800 INR |
Total in 5 years |
2,29,400 RMB 24,08,700 INR
|
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call