6000 USD/Year
Tuition Fees:5 Star
आवर लेडी ऑफ़ फातिमा यूनिवर्सिटी (Our Lady of Fatima University)
निनोय एक्विनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट , मनीला
Nearest Airport6000 USD/Year
Tuition Fees:मनीला
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 60%, NEET- 200
Our Lady of Fatima University की स्थापना 1973 में Jose Olivares और उनके दामाद (Son- in- law) Dr. Vicente M. Santos. Sr. स्थापित किया गया था। यह यूनिवर्सिटी मेडिकल एजुकेशन के लिए सबसे अच्छे केंद्रों में से एक है। अपनी स्थापना के बाद लगभग 54 वर्षों से Our Lady of Fatima University ने सभी विषयों के करीब 30,000 से भी ज्यादा Medical practitioners को ग्रेजुएट किया है। Our Lady of Fatima University मैं एक कंप्यूटर लैबोरेट्री है जो सभी मेडिकल छात्रों की नेटवर्किंग और मेडिसिन में रिसर्च कार्य की सुविधा के लिए इंटरनेट एक्सेस से लैस है। Our Lady of Fatima University में 5 बिल्डिंग है। जहां हर तरह के इक्विपमेंट से भरपूर पुराने और लेटेस्ट मेडिकल लैबोरेट्री मौजूद है जो कि बोर्ड ऑफ मेडिकल एजुकेशन को पूरा करते हैं।
Lady of Fatima University को शुरू शुरू में फातिमा मेडिकल साइंस फाउंडेशन बैंक के नाम से जाना जाता था, लेकिन वर्तमान में इस यूनिवर्सिटी को Our Lady of Fatima University कहा जाता है। यह फिलीपींस के उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक है जो छात्रों को सबसे बेहतरीन मेडिकल साइंस प्रोग्राम, बेसिक एजुकेशन यूनिट्स ( प्रीस्कूल, ग्रेड स्कूल और जूनियर हाई स्कूल), अंडर ग्रेजुएट ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रदान करता है। वर्तमान में Our Lady of Fatima University के 6 कैंपस Valenzuela city, Quezon city, Antipolo, San Fernando city, Cabanatuan city. Nueva Ecija और Santa Rosa city में स्थित है। Lady of Fatima University कई बेहतरीन संस्थान जैसे WHO (World Health Organization), NMC (National Medical Commission), PEM (Philippines Education Minister से मान्यता प्राप्त है।
Lady of Fatima University अपने छात्रों के लिए शानदार वातावरण प्रदान करता है तथा छात्रों की मानसिक व शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए कई तरह के स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज का आयोजन करता है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को किसी भी तरह के एंट्रेंस एग्जाम से नहीं गुजरना पड़ता है। यह यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में CCTV कैमरा लगाए गए हैं । इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर एक कैंटीन मौजूद है। जहां विदेशी छात्रों के अनुसार भोजन प्रदान किया जाता है, इतना ही नहीं कॉलेज कैंपस में 24 घंटे वाई फाई की सुविधा भी दी जाती है।
Lady of Fatima University के तमाम कैंपस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फैकल्टी से भरपूर है। यहां मौजूद सभी फैकेल्टी मेंबर स्पेशलिस्ट और अनुभवी हैं। इस यूनिवर्सिटी में मौजूद सभी स्टाफ मेंबर छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। Lady of Fatima University में कई अलग-अलग फैकल्टी मौजूद है जैसे कि general surgery, internal medicine, emergency medicine, Pediatrics, obstetrics and gynaecology, radiology, clinical Pathology, Dermatology, orthopedics, urology anaesthesia इत्यादि शामिल है।
Lady of Fatima University अपने छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा प्रदान करता है जहां लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही हॉस्टल के प्रत्येक कमरों में स्टूडेंट्स के जरूरतों के अनुसार सभी वस्तुएं मौजूद है जैसे पंखा अलमारी बेड तकिया कंबल कुर्सी टेबल आदि इसके अलावा इन हॉस्टल्स के तमाम कमरों में बाथरुम और किचन अटैच है, साथ ही हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए वाशिंग मशीन स्त्री इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है I हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं और इसके अलावा हॉस्टल के मेन गेट पर 24×7 सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं।
यदि बात करे यहाँ की जलवायु की तो यहां प्राय: उष्णकटिबंधीय सवाना जलवायु (Tropical rainforest Climate) पाई जाती है। यहां सर्दियों की तुलना गर्मियों में काफी वर्षा होती है और यहां का औसत तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
Particulars | 1st Year (BS) | 2nd Year (MD) | 3rd Year (MD) | 4th Year (MD) | 5th Year (MD) | Total Fees |
---|---|---|---|---|---|---|
Fees per annum (US $) | 10,000 | 6,400 | 6,400 | 6,400 | 6,400 | 35,600 |
USD/INR rate | 64.3 | 64.3 | 64.3 | 64.3 | 64.3 | 64.3 |
Fees per year (in Rupees) | 6,43,000 | 4,11,520 | 4,11,520 | 4,11,520 | 4,11,520 | 22,89,080 |
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call