ऑरेनबर्ग, रूस
City & Province:5 Star
ऑरेनबर्ग स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Orenburg State Medical University)
ऑरेनबर्ग त्सेंट्रलनी एयरपोर्ट
Nearest Airportऑरेनबर्ग, रूस
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 50%, NEET- 200
Orenburg State Medical University की स्थापना 1944 में हुई है। इसे रूस के सबसे पुराने और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मेडिकल यूनिवर्सिटी में से एक माना जाता है। रूस के ओरेनबर्ग शहर में स्थित Orenburg State Medical University को लगातार टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी की सूची में रखा गया है। Orenburg State Medical University एक छोटा और नन प्रॉफिट co- educational higher education institute है। जिसमें 3000 से 3999 छात्रों का एनरोलमेंट रेंज और लगभग 555 साइंटिफिक स्टाफ मेंबर्स मौजूद है।
Orenburg State Medical University में बेहतर मेडिकल एजुकेशन और दवाइयों (Pharmaceuticals) के साथ स्पेशलिस्ट के निरंतर मल्टीलेवल ट्रेनिंग की एक कुशल प्रणाली देखी जा सकती है। Orenburg State Medical University के ऑफिशियल फाउंडर हिस्टोलोजीस्ट प्रोफेसर लाजेंको एफ. एम., केमिस्ट एसोसिएट प्रोफेसर ओलिफ्सन एल. ई., सर्जन व एसोसिएट प्रोफेसर सीलनतेव ए. के. है तथा इस यूनिवर्सिटी के फर्स्ट डायरेक्ट सर्जन व डेंटिस्ट फेटिसोव एन. वी. है।
Orenburg State Medical University रूस के ऑरेंज वर्ग शहर में स्थित है। जो मॉस्को से लगभग 1478 किलोमीटर यानी 918 मील दक्षिण पूर्व में स्थित है। Orenburg State Medical University से एमबीबीएस ग्रेजुएट का सबसे पहला Batch मई 1946 में जारी किया गया था। Orenburg State Medical University से MBBS की डिग्री World Health Organization (WHO) और National Medical Commission (NMC) जैसी प्रमुख संगठनों द्वारा मान्यता प्राप्त है।
Orenburg State Medical University मे लगभग 47 डिपार्टमेंट और 300 प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और डॉक्टर काम कर रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी में दूसरे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से ज्यादा हाईली एक्सपीरियंस फैकल्टी मेंबर्स इत्यादि मौजूद है। ओरेनबर्ग स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुल 8 डिपार्टमेंट है। जिसमें जनरल मेडिसिन, Pediatrics, Preventive care, Clinical psychology, Dentistry Pharmacy, nursing care और स्पेशलिस्ट के लिए पोस्ट ग्रैजुएट ट्रेनिंग डिपार्टमेंट शामिल है। इस यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में कुल 54 सब्जेक्ट शामिल है जिसमें छात्रों को थ्योरिटिकल और साथ ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है।
Orenburg State Medical University कई लेटेस्ट फैकल्टी प्रोवाइड करती है, जो छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए जो भी प्रदान करता है वो सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस है । जैसे कि 24 घंटे गर्म और ठंडा पानी यहां आते रहते हैं Orenburg State Medical University में छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए विभिन्न स्पोर्ट कैंप फेस्टिवल्स सेलिब्रेशन इत्यादि का आयोजन करते रहते है। यहां 24 hour बिजली तथा कमरे में हीटिंग सिस्टम इत्यादि की सुविधाएं प्रदान की जाती है।
Orenburg State Medical University में 3 हॉस्टल्स है, जो छात्रों को सभी तरह की फैसिलिटी प्रोवाइड करती है। इसके अलावा छात्रों के लिए 120 से ज्यादा पर्सनल कंप्यूटर प्रोवाइड की गई है। हॉस्टल के सभी बिल्डिंग पुलिस प्रोटेक्शन के अंतर्गत आते हैं, जिस वजह से सभी बिल्डिंग में CCTV कैमरा लगाए गए हैं, ताकि हर वक्त यहां रहने वाले छात्रों पर निगरानी रखी जा सके। हॉस्टल कैंपस में छात्रों की रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं प्रोवाइड की गई है जैसे सभी अपार्टमेंट में टेलीफोन, वाटर डिस्पेंसर, सिंगल बेड, अलमारी, डेस्क, एयर कंडीशनर, वाटर हीटर और नेटवर्क इंटरफेस इत्यादि जैसी सुविधाएं भी प्रोवाइड करती है।
यदि Orenburg के क्लाइमेट की बात की जाए तो वहाँ की जलवायु अत्यंत महाद्वीपीय (extremely continental) है। ग्रीष्म ऋतु के दौरान यहाँ का मौसम गर्म और शुष्क होता है। जहाँ दिन के दौरान औसतन तापमान 1 साल में 7 महीने के लिए 15 डिग्री से ऊपर होता है और सर्दियों के मौसम में यहाँ ठंड मध्यम पड़ती है। जहाँ फरवरी महीने के दौरान 22 सेमी स्नोफॉल होता है। जिसकी वजह से सारी जगह बर्फ की चादर से ढकी होती है। गर्मियों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। कभी-कभी यह 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर भी जाता है। सर्दियों में मौसम हल्के से भारी ठंड में बदलता रहता है। कभी कभी हल्के तापमान या गंभीर तापमान 20 डिग्री से नीचे तक गिर जाते हैं।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
Fee Structure
6 Years MBBS Program
Fees | 1st Year | 2nd Year to 6th Year |
---|---|---|
Tuition & Hostel Fee |
5300 USD 397500 INR |
5300 USD 397500 INR |
Medical Insurance |
110 USD 8250 INR |
110 USD 8250 INR |
Visa Ext. & Medical |
30 USD 22500 INR |
30 USD 22500 INR |
One Time Charges |
60 USD 4500 INR |
N/A |
Yearly Total |
5500 USD 379060 INR |
5440 USD 408000 INR |
Grand Total | 32700 USD 2452500 INR |
1 USD = Rs. 75 (As on 4th June 2020) |
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call