योशकर-ओला, मारी एल रिपब्लिक, रूस
City & Province:5 Star
मारी स्टेट यूनिवर्सिटी (Mari State University)
शेरेटेयेवो इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airportयोशकर-ओला, मारी एल रिपब्लिक, रूस
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 50%, NEET- 200
Mari State University, Russia के एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है, जिसकी शुरुआत 1972 में हुई थी। Mari State University Russia के एक शहर yoshkar-ola में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी में 100 डॉक्टर ऑफ साइंस तथा प्रोफेसर के साथ साथ 400 candidates of science तथा assistant professor का प्रतिष्ठित स्टाफ मौजूद है। University के campus में 7 building और 8 हॉल है। इस यूनिवर्सिटी का पूरा campus 128, 000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
Mari State University, qualified specialist को उच्चतम ट्रेनिंग प्रदान करती है। University द्वारा शिक्षा 55 शहरों में तथा तीन स्पेशलिटी के साथ प्रदान करवाई जाती है। इस यूनिवर्सिटी में लगभग 8000 स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं जिनमें से 2500 छात्र यही के residents में निवास करते हैं। इसके साथ ही साथ Mari State University, International Association of Finno-Ugric universities की founder member भी है और Russia’s Association of Classical Universities के 41 members में से भी एक है।
Mari State University की quality education की तुलना European standards से की जाती है। Mari State University अंतरराष्ट्रीय curriculum को फॉलो करती है। Mari State University की कक्षाओं और laboratory उल्लेखनीय है। यहाँ पर छात्रों के लिए सभी well equipped modern infrastructure और टेक्नोलॉजी मौजूद है। Mari State University को scientific research का केंद्र माना जाता है। वहीं दूसरी ओर Mari State University को दुनिया के कई बड़े major organization जैसे कि National Medical Commission0, World Health Organization, European Medical Council, UNESCO और कई देशों के मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता दी गई है।
Mari State University में वर्तमान में यहाँ पढ़ रहे छात्रों को 3 speciality के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जाती है - General Medicine (MBBS), Pharmacy, Fundamental and Applied Chemistry वहीं दूसरी ओर bachelor's degree पूरा करने के लिए Chemistry, Ecology and Use of Natural Resources, Biology, Pedagogical Education (Biology) जैसे विषय उपलब्ध कराए जाते हैं। Mari State University के स्टाफ में highly skilled professionals मौजूद है। सभी स्पेशलिटी के छात्र-छात्राएं आगे बढ़कर scientific research मे हिस्सा लेते हैं। वह talented ग्रैजुएट जो आगे भी साइंटिफिक रिसर्च में रुचि रखते हैं। उन्हें post-graduate course at Mari State Medical University में जाकर अपनी master's degree पूरा करने का मौका मिलता है जो कि Russian Academy of Sciences, Lomonosov Moscow State University
में स्थित है।
Mari State University के पास अपने खुद के होस्टल उपलब्ध है जहाँ पर छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग बिल्डिंग उपलब्ध कराई जाती हैं। छात्रों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए यूनिवर्सिटी द्वारा सभी हॉस्टल्स में CCTV surveillance की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही साथ यूनिवर्सिटी के होस्टल में 24 घंटे वाईफाई, heater, और गर्म पानी की सुविधा भी दी जाती है। यूनिवर्सिटी के होस्टल की हर मंज़िल (floor) पर एक बड़ा सा किचन भी दिया गया है जहाँ पर छात्र जब चाहे तब खाना बना सकते हैं वह भी बिना किसी extra cost के। होस्टल के सभी कमरे fully furnished है जहाँ पर बिस्तर, पलंग, study table और cupboard की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही होस्टल में छात्रों के लिए वाशिंग मशीन और लॉन्ड्री की भी सुविधा है। यूनिवर्सिटी के होस्टल में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना सख्त मना है। कोई भी बाहरी व्यक्ति dean officer की अनुमति के बिना होस्टल में प्रवेश नहीं कर सकता।
Mari State University में पढ़ाई के माहौल के साथ साथ scientific communities, Interest clubs, sports schools, volunteering charity work, public work, cultural events और इसी प्रकार की कई सारी गतिविधियाँ करवाई जाती हैं। University में उपस्थित हर faculty के लिए एक scientific society होती है। Mari State University में पढ़ रहे छात्रों को youth forums, seminars, and conferences on the city, Republican, regional, national, and international levels जैसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। वहीं दूसरी ओर इस यूनिवर्सिटी में छात्रों की physical activities पर भी पूरा ध्यान रखा जाता है। यहाँ पर football खेलने के लिए मैदान तथा indoor games में तीरंदाजी और volleyball court भी है। यूनिवर्सिटी के होस्टल में छात्रों को gym तथा एरोबिक्स के लिए 2 एक्सरसाइज रूम भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
Yoshkar-ola Russia के शहर El Republic की राजधानी है। इसे Tsaryovokokshaysk के नाम से भी जाना जाता है। Yoshkar-ola city, Malaya Kokshaga नदी के किनारों पर बसी है जोकि रूस की राजधानी मॉस्को से केवल 750 किलोमीटर की दूरी पर है। इस शहर का तापमान आमतौर पर ठंडा ही रहता है। इसके साथ ही साथ Yoshkar-ola इस शहर में आपको कभी भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। यहाँ तक की वर्ष के सबसे सूखे महीने में भी यहाँ पर वर्षा होती है। यहाँ का average temperature 3.4 degree Celsius होता है। 100 वर्ग किलोमीटर में फैले इस शहर Yoshkar-ola की जनसंख्या, 2015 में जारी किए गए के मुताबिक करीब 265000 हैं।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
Fee Structure
Heading | 1st Year | 2nd Year to 6th Year |
---|---|---|
First Year Fee | 5000 USD | 3500 USD |
Application, Visa invitation, Documentation translation & Attestation, Apostle, visa & insurance, Airport assistance in Russia |
1500 USD | |
Total | 24000 USD |
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call