कुर्स्क, रूस
City & Province:5 Star
कुर्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kursk State Medical University)
कुर्स्क वोस्टोचन हवाई अड्डा
Nearest Airportकुर्स्क, रूस
City & Province:Eligibility:
50% in10 + 2 NEET- योग्यता अंक
Kursk State Medical University (KSMU) यह रूस का सबसे बड़ा ज्ञानी चिकित्सा संस्थान है। जहाँ 40,000 से भी ज्यादा डॉक्टर औषधि विशेषज्ञों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। Kursk State Medical University टॉप 10 रूसी Medical University में से एक है । Kursk State Medical University रूस का ऐसा पहला Medical University हैं जिसमें छात्रों को अंग्रेजी भाषा में पूर्ण चिकित्सा प्रशिक्षण दिया जाता है। KSMU में Ecological Research Institute के अलावा Diagnostic Hospital और Medical Institute भी हैं।
स्वतंत्र सार्वजनिक परिषद "European Quality" ने Kursk State Medical University को बेस्ट 100 विश्व विद्यालय की लिस्ट में भी शामिल किया है। आज लगभग इस यूनिवर्सिटी में 19,000 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। और यहां 7,000 छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तथा लगभग 900 छात्र माध्यमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तथा 600 से भी ज्यादा छात्र ग्रैजुएट है। यहाँ पर General medicine, Dentistry, pharmacy, economy, management, social work and biotechnology आदि विषय अंग्रेजी भाषा में पढ़ाए जाते हैं।
यहाँ पर 633 कर्मचारियों का स्टाफ हैं जिनमे से 333 पीएचडी (phd) और 92 डीएससी (D. Sc) शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की सेवा करते हैं। पुरे परिसर में 4 शिक्षण इमारत हैं और छात्राओं के लिए 5 निवास हॉल भी हैं । यहां पर छात्रों के मनोरंजन की सुविधा भी की गई है जिसमें तीन स्पोर्ट्स हॉल और एक शूटिंग रेंज भी है।
Kursk State Medical University ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर कई तरह के अवार्ड प्राप्त किए हैं इसके अलावा Kursk State Medical University को विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O), ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा बोर्डों के साथ साथ प्रमुख यूरोपीय देशों की जनरल मेडिकल काउंसिल (G.M.C) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
Kursk State Medical University को UNESCO और W. H.O में अच्छी रैंक प्राप्त है, Kursk State Medical University रूस और यूरोप के सबसे बड़े Medical University में से एक है । Kursk State Medical University की स्थापना 1935 में हुई थी तथा 1944 में इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया। इसके सभी कार्य राज्य के मानकों और अंतरराष्ट्रीय मानकों की आवश्यकता के अनुसार ही किए जाते हैं।
Kursk State Medical University में विभिन्न प्रकार के फैकल्टीज मौजूद है। जैसे कि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स फैकेल्टी, फैकल्टी ऑफ मेडिसीन, फैकल्टी ऑफ स्टोर मेट्रोलॉजी, मेडीको प्रीवेंशन फैकेल्टी इत्यादि। वर्तमान में इस यूनिवर्सिटी में कुल 5,500 छात्रों में लगभग 1,200 से ज्यादा छात्र अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं।
इस यूनिवर्सिटी में हर साल विभिन्न प्रकार के करिकुलर एक्टिविटीज रखे जाते हैं। जिसका आयोजन यूनिवर्सिटी के छात्र स्वयं करते हैं। Kursk State Medical University को अभिनव और सांस्कृतिक का केंद्र माना जाता है। यहां खेलों से लेकर म्यूजिक और कई तरह के स्टेज शोस करवाए जाते हैं, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्रों की कौशल क्षमता और अधिक निखर कर सामने आ सके। यहां हर साल इंटरनेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र अंतरराष्ट्रीय छात्रों के साथ अच्छी तरह से घुल मिल सके तथा उनकी संस्कृति और सभ्यता को समझ सके।
Kursk State Medical University में कुल 6 हॉस्टलस है। जिनमें से 3 अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। यह बेहद आधुनिक स्टाइल का होस्टल है। यह होस्टल यूनिवर्सिटी केंपस से काफी नज़दीक है। हॉस्टलस में रहने वाले छात्र पैदल ही यूनिवर्सिटी तक जा सकते हैं। Kursk State Medical University के होस्टल में रहने वाले छात्रों को कई तरह की सुविधाएँ मुहैया कराई गई है, जैसे कि छात्रों के होस्टल रूम में अल-मारी, स्टडी टेबल, बेड, कंबल इत्यादि सामान दिए जाते हैं। इसके अलावा छात्रों के कमरों में सेपरेट किचन व बाथरूम की सुविधा भी है। यहां होस्टल कैंपस में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हमेशा यह रह रहे छात्रों पर निगरानी रखी जा सके।
Kursk रुस के Kursk Oblast की राजधानी है। यहाँ का तापमान ग्रीष्मकाल में +35 डिग्री सेल्सियस तक रहता है और दिसंबर से जनवरी के दौरान यानी बेहद सर्दियों मे इसका तापमान - 15 डिग्री सेल्सियस चला जाता है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call