3,60,000 RUB
Tuition Fees:5 Star
कज़ान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kazan State Medical University)
कज़ान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Nearest Airport3,60,000 RUB
Tuition Fees:कज़ान, रूस
City & Province:Eligibility:
50% in10 + 2 NEET- योग्यता अंक
मेडिकल फील्ड में Kazan State Medical University को रूस के सबसे सम्मानित और बेहतरीन यूनिवर्सिटीओं में से एक माना जाता है। इतिहास के अनुसार हजारों भारतीयों ने कई साल पहले Kazan State Medical University से ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की थी। मेडिकल फील्ड में हायर एजुकेशन के लिए Kazan State Medical University को मल्टीफंक्शनल और मल्टीलेवल गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन माना जाता है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी (European Standard ARES -2014) की एकेडमिक रैंकिंग के अनुसार Kazan State Medical University ने यूरोपिय साइंटिफिक इंडस्ट्रियल चेंबर द्वारा रूस में टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज में तीसरा स्थान हासिल किया है।
इसकी स्थापना 1814 में हुई थी। Kazan State Medical University को NMC, UK, WHO, USA और अन्य कंसीडरेबल देशों द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह यूनिवर्सिटी रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च शिक्षा और साइंटिफिक रिसर्च सिस्टम से संबंधित है और यह सेल्फ गवर्नमेंट के आधार पर ही कार्य करता है।
मेडिकल ट्रेनिंग में 200 सालों से भी ज्यादा एक्सपीरियंस के साथ Kazan State Medical University उचित रूप से एक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी है। यहां दुनिया भर के 57 से भी अधिक देशों के लगभग 700 से भी ज़्यादा छात्र अध्यन करते है। यहां छात्रों की सुविधा अनुसार दोनों ही भाषा में मेडिकल कोर्स की पढ़ाई की जाती है। जिन लोगों को रुस की लोकल भाषा नहीं आती वह अंग्रेजी भाषा में अपनी MBBS की डिग्री पूरी करते हैं।
वर्तमान में Kazan State Medical University में कुल 5,500 मेडिकल स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा इस यूनिवर्सिटी में कुल 9 फैकल्टीज, 65 डिपार्टमेंट और 1500 से भी ज्यादा स्टाफ मौजूद है। जो हर पल यहां पढ़ने वाले छात्रों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखता है तथा प्राया यहां पढ़ने वाले छात्रों को आगे बढ़ने के लिए इनकरेज करता है।
Kazan State Medical University अपने छात्रों का बहुत अच्छे से ध्यान रखता है। यूनिवर्सिटी यहां पढ़ने आए छात्रों के लिए एथलेटिक कार्यक्रम आयोजित करता है, तथा छुट्टियों के दौरान यहां छात्रों को मेडिक- कैंप की छूट दी जाती है जो वोल्गा नदी के किनारे जंगल में स्थित है। यह एक ईयर राउंड रीक्रिएशन प्रोग्राम है जिसमें फुटबॉल, टेनिस, बास्केटबॉल, स्विमिंग और सर्दियों के समय में स्किंग और स्केटिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
Kazan State Medical University में छात्रों के लिए कुल 6 हॉस्टल्स है, जो यूनिवर्सिटी के बेहद करीब है। इसी वजह से हॉस्टल से छात्र पैदल ही यूनिवर्सिटी चले जाते हैं। हॉस्टल को पुलिस डिपार्टमेंट के प्रोटेक्शन में रखा गया है ताकि वहां पढ़ने वाले छात्र सुरक्षित रहे। होस्टेल्स में विभिन्न प्रकार के कमरे हैं जहां सभी कमरों की साइज अलग-अलग हैं यहाँ एक कमरे में दो या तीन छात्र एक साथ रह सकते हैं कमरों को छात्रों के सभी सुख-सुविधाओं के अनुसार बनाया गया है। यह कमरे काफी गरम रहते है तथा होस्टेल्स के प्रत्येक कमरे में 24 घंटे इंटरनेट कनेक्शन मौजूद रहता है। इसके अलावा हॉस्टल में एक बड़ा सा हॉल है जहां टेलीविजन की सुविधा दी गई है इसके अलावा सभी हॉस्टल रूम में किचन और बाथरूम सेपरेट दिया गया है और तो और प्रत्येक कमरों में छात्रों के जरूरत के अनुसार सभी सामान मौजूद है जैसे बैड, कंबल, तकिया, टेबल, चेयर, अलमारी इत्यादि।
Kazan State Medical University में नेशनल और इंटरनेशनल छात्रों के लिए 6 साल का MBBS प्रोग्राम प्रदान करता है। रूस में MBBS की पढ़ाई करने वाले छात्र MBBS के दूसरे साल से ही क्लीनिकल ट्रेनिंग में शामिल हो जाते हैं। जबकि फैकेल्टी मेंबर्स क्लासरूम्स और लेबोरेटरी में छात्रों को शैक्षणिक कौशल इत्यादि डिवेलप करने में मदद करती है। Kazan State Medical University छात्रों को ना केवल अध्ययन में बल्कि साइंटिफिक रिसर्च, क्रिएटिविटी और सोशल वर्क, स्पोर्ट्स, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस इत्यादि में अपनी क्षमता का एहसास और कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करता है।
Kazan में Humaid continental climate होता है यानी की यहाँ लम्बे समय तक ठंड तथा गर्मी रहती है और अक्सर गर्म शुष्क ग्रीष्मकाल के साथ एक आर्द्र महाद्वीपीय जलवायु बनी रहती है। Kazan में सबसे गर्म महीना जुलाई का रहता है जिसका औसत दैनिक तापमान 20.2 ° C (68.4 ° F) के आस- पास रहता है और सबसे ठंडा महीना जनवरी का होता है जिसका दैनिक औसत तापमान - 10.4 ° C (13.3 ° F) होता है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
Heading | 1st Year | 2nd Year to 6th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
3,60,000 RUB 3,60,000 INR |
3,60,000 RUB 3,60,000 INR |
Hostel Fee |
75,000 RUB 75,000 INR |
75,000 RUB 75,000 INR |
Medical Insurance |
7000 RUB 7,000 INR |
7000 RUB 7,000 INR |
Application, Visa invitation, Documentation translation & Attestation, Apostle, visa & insurance, Airport assistance in Russia |
75,000 RUB 75,000 INR |
N/A |
Yearly Total |
5,17,000 RUB 5,17,000 INR |
3,70,500 RUB 3,70,500 INR |
Grand Total |
23,69,000 RUB (1 RUB= Rs.1.00/-) 23,69,000 INR (as on 5th Sep 2020)
|
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call