3,79,740 Russian Ruble/ Year
Tuition Fees:5 Star
कज़ान फ़ेडरल (वोल्गा) यूनिवर्सिटी (Kazan Federal (volga) University)
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कज़ान
Nearest Airport3,79,740 Russian Ruble/ Year
Tuition Fees:कज़ान, रूस
City & Province:Eligibility:
50% in10 + 2 NEET- योग्यता अंक
Kazan Federal University रूस के दूसरे सबसे पुराने शैक्षिक संस्थानों में से एक है। इस यूनिवर्सिटी को साल 1804 में स्थापित किया गया था। Kazan Federal University, Kazan Republic of Tatarstan, रूस में स्थित है। Kazan Federal University में हमेशा घरेलू, अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और शैक्षिक संस्थानों के अग्रणी पदों पर प्राया बने रहते हैं। रूस जैसे देश से MBBS की पढ़ाई करना सबसे आसान सस्ता और फ्लैक्सिबल रास्ता है। इसी वजह से छात्रों की पहली पसंद रूस के बेस्ट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना रहता है।
Kazan Federal University में हर साल काफी तादाद में मेडिकल एजुकेशन प्राप्त करने के लिए छात्र एडमिशन लेते हैं और यहां एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही है। इस यूनिवर्सिटी में कई अलग अलग डिपार्टमेंट है, जहां काफी सुचारू रूप से कार्य चलता है। इसके अलावा यहां कई फैकेल्टी भी मौजूद है, जो वेल एजुकेटेड और रूसी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के अधिकांश क्षेत्रों के स्पेशलिस्ट भी हैं । यहां मौजूद 100 से भी अधिक डॉक्टर और स्टाफ यहां के छात्रों को रूसी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में मेडिकल की शिक्षा प्रदान करते हैं।
लगभग 90 देशों के 9,700 से भी ज्यादा इंटरनेशनल स्टूडेंट को Kazan Federal University में शैक्षणिक कार्यक्रमों में नामांकित किया गया है। इस यूनिवर्सिटी का इंटरनेशनल आउटलुक भी रिसर्च और एक्सचेंज अपॉर्चुनिटी से रिफ्लेक्ट होता है। Kazan Federal University के छात्र और फैकेल्टी मेंबर 64 देशों में 290 से भी ज्यादा पार्टनर इन्स्टीटूट और एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेते हैं।
इस यूनिवर्सिटी को NMC (National Medical Commission) और WHO ( World Health Organization) से मान्यता भी प्राप्त है। यहां मौजूद छात्रों के लिए कई तरह के सपोर्ट सिस्टम बनाए गए हैं जिसका छात्र फायदा उठाते हैं। जैसे कि Health care services, Counseling services, Hostels, Anti - ragging cell, Technical issues, local language, learning classes, NMC Screening test center इत्यादि। इन सुविधाओं की मदद से छात्र अपने आपको और बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।
Kazan Federal University में बेहतरीन और हाईली क्वालिफाइड फैकेल्टी मेंबर्स और नए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ- साथ सबसे बेहतरीन मेडिकल प्रोग्राम्स छात्रों को प्रदान किया जाता है। उन्हें नई आधुनिक टेक्नोलॉजी इत्यादि का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है। साथ ही साथ यूनिवर्सिटी में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों ही बातों का ज्ञान छात्रों को एक साथ प्रदान किया जाता है। यह यूनिवर्सिटी अपने अंडर ग्रैजुएट मेडिकल प्रोग्राम (MBBS) के लिए दुनिया भर में मशहूर है।
Kazan Federal University में फैकल्टी मेंबर आधुनिक इक्विपमेंट और नई टेक्नोलॉजी से अच्छी तरह अवगत हैं वह छात्रों को सेल्फ लर्निंग के नए-नए तरीके सिखाते हैं और यूनिवर्सिटी में ऐसा माहौल प्रदान करते हैं, ताकि वहां के छात्र हर पल कुछ नया सीख सकें। कॉलेज कैंपस के अंदर छात्रों के लिए डॉक्टर की सुविधा भी दी गई है। ताकि यदि किसी छात्र को कोई परेशानी हो तो वह कैंपस के अंदर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
Kazan Federal University के कैंपस में या उससे बाहर कहीं भी छात्र रह सकते हैं। हालांकि यूनिवर्सिटी में 12,000 लिविंग फैकेल्टी और कंफर्टेबल अपार्टमेंट्स के साथ 2,013 विलेज डॉरमेट्री सहित छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के रहने की सुविधा प्रदान की गई है और इसके साथ ही यह यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स इक्विपमेंट रेंट स्टेशन, चिकित्सा केंद्र, कॉपी सेंटर, ब्यूटी सलून, लॉन्ड्री, कैफेटेरिया इत्यादि सुविधाएं प्रदान करता है।
यहाँ moderate continental climate रहता है। जिसका ठंड के समय औसतन तापमान -13° C तथा kazan में सबसे ज़्यादा ठंड जनवरी के महीने में होता है इसके अलावा यहाँ सबसे ज़्यादा गर्मी जुलाई महिने मे होता है जिसका तापमान 20 ° C होता है। यहां औसतन वार्षिक वर्षा 460- 520 mm रहती है और vegetation period लगभग 170 दिनो तक रहती है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fees | 1st Year | 2nd Year to 6th Yea |
---|---|---|
Tuition Fee |
3,91,000 RUB 4,30,100 INR |
3,91,000 RUB 4,30,100 INR |
Hostel Fee |
6,600 RUB 7,260 INR |
6,600 RUB 7,260 INR |
Medical Insurance | 4,500 RUB 4,950 INR |
4,500 RUB 4,950 INR |
Miscellaneous | 3,500 RUB 3,850 INR |
3,500 RUB 3,850 INR |
Application, Invitation, Visa Stamping, Document Translation, Attestation, Apostle by MEA & MHRD, Russia, Medical Check-up, Airport Pickup in Russia |
45,500 RUB 50,050 INR |
|
Yearly Total | 4,51,100 RUB 4,96,210 INR |
4,05,600 RUB 4,46,160 INR |
Total |
24,79,100 RUB (1 RUB = Rs.1.10) 27,72,010 INR (As on 4th June 2020 ) |
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call