3950 USD
Tuition Fees:5 Star
JSC साउथ कजाकिस्तान मेडिकल अकादमी (JSC South Kazakhstan Medical Academy)
श्यामकेंट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
Nearest Airport3950 USD
Tuition Fees:श्यामकेंट, कजाकिस्तान
City & Province:Eligibility:
50% in10 + 2 NEET- योग्यता अंक
JSC South Kazakhstan Medical Academy कजाकिस्तान की शिमकेंट (Shymkent) में स्थित है। यह एक सरकारी रिसर्च यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी की स्थापना 1979 में हुई थी। कजाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन एंड साइंस से इसे मान्यता मिली हुई है। कजाकिस्तान के शिमकेंट रीजन में मौजूद यह सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटीज में से एक है।
JSC South Kazakhstan Medical Academy में न केवल बैचलर कोर्सेज, बल्कि मास्टर कोर्सेज, डिप्लोमा और पीएचडी कोर्सेज भी अवेलेबल हैं। इनमें जनरल मेडिसिन, फार्माक्यूटिकल फैकल्टी, डेंटल फैकल्टी और कंटीन्यूअस प्रोफेशनल डेवलपमेंट फैकल्टी आदि शामिल हैं। वर्तमान में इस यूनिवर्सिटी में 11 हजार से भी ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं।
JSC South Kazakhstan Medical Academy को नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) और WHO से रिकॉग्निशन मिली हुई है। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को फ्रेंडली एनवायरनमेंट अवेलेबल कराना है। यह एक को-एजुकेशनल हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन है। इंटरनेशनल कंपनी 'नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस लिमिटेड' की तरफ से कराए गए एक सर्टिफिकेट ऑडिट को भी जून, 2006 में इसने पास कर लिया था, जिसके बाद इसे इसका सर्टिफिकेट भी मिल गया था।
JSC South Kazakhstan Medical Academy में हर स्टूडेंट के लिए Quality Education ensure किया जाता है। यहां इंटरनेशनल स्टूडेंट्स ज्यादातर जनरल मेडिसिन, फार्मेसी और डेंटिस्ट्री को प्रेफर करते हैं। यहां की लाइब्रेरी में अलग-अलग सब्जेक्ट्स के 10 हजार से भी ज्यादा बुक्स मौजूद हैं। कजाकिस्तान की बाकी मेडिकल यूनिवर्सिटीज और दुनिया के भी कई मेडिकल यूनिवर्सिटीज के साथ JSC South Kazakhstan Medical Academy का एक बढ़िया नेटवर्क बना हुआ है, जिससे कि एकेडमिक एक्सचेंज आराम से स्टूडेंट्स कर सकते हैं।
गेस्ट लेक्चर और इंटरेक्शंस का भी इंतजाम यूनिवर्सिटी की तरफ से समय-समय पर किया जाता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए कई तरह के एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित होते रहते हैं। JSC South Kazakhstan Medical Academy का एकेडमिक इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही स्ट्रांग है। यहां स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल और थियोलॉजिकल नॉलेज ensure करने के लिए हर जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इसके लैब में सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी देखने के लिए मिल जाती है।
केवल कजाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में भी इसका नाम इसलिए है, क्योंकि यहां हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स और उसके साथ प्रोफेशनल्स और डॉक्टर भी मौजूद हैं, जो स्टूडेंट्स को वेल क्वालिफाइड बनाने में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ते। यूनिवर्सिटी में मॉनिटरिंग मैनेजमेंट सिस्टम भी बना हुआ है, जिसके जरिए स्टूडेंट्स के प्रोग्रेस को ट्रैक किया जाता है। इस तरह से स्टूडेंट्स को अच्छा रिजल्ट देने के लिए तैयार किया जाता है। इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए यहां रहने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। इंटरनेट कैफे से लेकर मल्टीमीडिया और कंप्यूटर क्लासेस तक इनके लिए यहां अवेलेबल हैं। रूम्स में भी यहां सभी नेसेसरी और एसेंशियल फैसिलिटीज अवेलेबल हैं, जो आपको एकदम कंफर्टेबल फील कराते हैं।
JSC South Kazakhstan Medical Academy में mainly 4 courses ऑफर किए जाते हैं, जिनमें जनरल मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, प्रोफेशनल डेवलपमेंट और फार्माक्यूटिकल शामिल हैं। यहां इंग्लिश, कजाक और रशियन लैंग्वेज में मेडिकल एजुकेशन की पढ़ाई होती है, लेकिन एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी तरह से इंग्लिश लैंग्वेज में ही होती है।
Shymkent, जहां कि JSC South Kazakhstan Medical Academy स्थित है, यह एरिया के हिसाब से कजाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है, जो कि मेन रेलवे जंक्शन से कई इंर्पोटेंट सिटीज से कनेक्टेड है। जहां तक इसके मौसम की बात है, तो ठंड के दिनों में यहां काफी ठंड पड़ती है। तापमान माइनस में भी चला जाता है, जिससे कि यहां बर्फबारी भी होती है। वहीं, गर्मी के दिनों में यहां गर्मी भी अच्छी-खासी पड़ती है और तापमान कई बार 32℃ तक भी पहुंच जाता है। कुल मिलाकर यहां रहकर स्टूडेंट्स आसानी से अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगा सकते हैं।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
3950 USD 2,92,300 INR |
3950 USD 2,92,300 INR |
Hostel Fee |
700 USD 51,800 INR |
Students can opt for a private apartment |
Visa Extension |
300 USD 22,200 INR |
300 USD 22,200 INR |
Insurance |
100 USD 7,400 INR |
as per university |
Airport Transfer, Assistance till University Hostel, Medical Check-up, Document, Translation, Documentation, Attestation, Registration in MEA, of Kazak & Insurance, Application, Invitation for Visa, Insurance, Visa Stamping for 1 Year Apostle & Attestation from MEA & MHRD, Other Miscellaneous
|
600 USD 44,400 INR |
N/A |
Yearly Total |
5650 USD 4,18,100 INR |
4250 USD 3,14,500 INR |
Grand Total |
22,650 USD 16,76,100 INR |
Note1: Fee is subject to change due to USD to Kazakh Tenge & USD to INR fluctuations
Note2: Fee calculated @ 1USD- INR 74/-
Note3: Food cost will be approx. USD 120 per month
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call