32,000 RMB/Year
Tuition Fees:5 Star
जिंज़होउ मेडिकल यूनिवर्सिटी(Jinzhou Medical University)
शेनयांग ताओ लाइन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Nearest Airport32,000 RMB/Year
Tuition Fees:जिंज़होउ लिओनिंग, चीन
City & Province:Eligibility:
10 + 2, NEET-200 में 75%
Jinzhou Medical University, (JZMU) इस यूनिवर्सिटी की शुरुआत चाइना में War of Liberation के दौरान हुई थी। इससे पहले इसे Liaoji Military Region Health School के नाम से जाना जाता था। आज यह Jinzhou city, Liaoning province, में स्थित है। इसकी शुरुआत सन 1946 में हुई थी। इसके बाद सन् 1949 में यह यूनिवर्सिटी Jinzhou City, में चली गयी जो Liaoning Province का एक शहर है। इसके बाद सन 1958 में इसे Jinzhou Medical College का नाम दिया गया। फिर से 2006 में इस यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर Liaoning Medical College रखा गया। 2007 में इस यूनिवर्सिटी को चाइना के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के द्वारा इसे अंडर ग्रेजुएट टीचिंग प्रोग्राम के लिए मान्यता मिली। 2016 में इस यूनिवर्सिटी को मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने भी मान्यता प्रदान की और इसका नाम Jinzhou Medical University रखा गया। अपने 70 साल की विकास यात्रा के बाद Jinzhou Medical University, ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट का दर्जा हासिल किया है।
JZMU को चाइना में टॉप 10 मेडिकल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला हुआ है। वही यह प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी पूरे विश्व के मेडिकल कॉलेज में टॉप 350 मेडिकल यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल है।यह चाइना की बेहद प्रतिष्ठित और कामयाब यूनिवर्सिटी है।
Jinzhou Medical University, का कैंपस कुल मिलाकर 994,987.60 square meters एरिया कवर करती है। 4 तरह के स्कूल इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित होते हैं। जिनमें General Higher Education, Adult Education, Higher Vocational और Technical Education, के साथ International Student Education शामिल है।
यहां पर graduate students, undergraduates, and junior college हर किसी को तीनों तरह की डिग्री उपलब्ध करवाई जाती है। इतना ही नहीं इस यूनिवर्सिटी में 25 undergraduate majors उपलब्ध है। सन 1984 को इस स्कूल को master's degree-granting unit की मान्यता मिली थी। अंत में 2003, में इस University को The Ministry of Education से China Medical University के साथ सयुंक्त रुप से Doctoral Students Training Programs शुरू करने की मान्यता मिली।
यह यूनिवर्सिटी स्कूल अपने टीचिंग वर्क को निखारने के लिए लगातार प्रयासरत रहता है। टैलेंट ट्रेनिंग, मोरालिटी बिल्डिंग, टीचिंग रिफॉर्म, इन सभी के जरिए इस यूनिवर्सिटी का लक्ष्य एक बेहतरीन टीचर रिजल्ट प्राप्त करना है।
यूनिवर्सिटी स्कूल ने अपने साइंटिफिक रिसर्च वर्क को बहुत पहले ही शुरू कर लिया था। सन 1978 में उनका रिसर्च वर्क “Research on the etiology and prevention of paddy field dermatitis” सामने आया जिसके लिए इन्हें the National Science Conference से कंट्रीब्यूशन अवार्ड प्राप्त हुआ। इस यूनिवर्सिटी ने etiology और pathology research, भी पूरा किया है जिसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ से बी लेवल साइंटिफिक और टेक्नोलॉजी अचीवमेंट का दर्जा मिला और यूनिवर्सिटी के इस रिसर्च ने पूरे चाइना में endemic diseases को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद इस यूनिवर्सिटी को endemic diseases के लिए नेशनल रिसर्च सेंटर भी बना दिया गया।
Jinzhou Medical University में कुल मिलाकर 12,304 फुल टाइम स्टूडेंट है। जिनमें से ही 7,559 अंडरग्रैजुएट है। इस यूनिवर्सिटी के पास 3 डायरेक्टली एफिलिएटिड हॉस्पिटल और 8 डायरेक्टली रिलेटेड हॉस्पिटल मौजूद है।
1. A general hospital in western Liaoning,
2. A national resident physician Standardized training base
3. Class-A hospitals, Liaoning Provincial Workers
इस यूनिवर्सिटी से डायरेक्टली एफिलिएटिड 3 हॉस्पिटल यहा के विकास, रिसर्च, हेल्थ सर्विस और मेडिकल सर्विस को पूरे चाईना में बेहतर बनाने में University का सबसे ज्यादा साथ देता है। इस यूनिवर्सिटी के विकास में इन तीन डायरेक्टली अपडेटेड हॉस्पिटल ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यहां इस University के पास Technically Advance Library भी मौजूद है इस लाइब्रेरी में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक रीडिंग रूम है। जिसमें कई तरह के मेडिकल डाक्यूमेंट्स अमेरिकन मेडिसिन से लेकर चाइनीस मेडिकल इंस्टीट्यूट के कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट मौजूद है। इस बेहतरीन लाइब्रेरी का सिस्टम यहां के स्टूडेंट को अपने रिसर्च और नॉलेज को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए हर तरह की रिसोर्सेस उपलब्ध करवाता है। यहां मेडिकल और अन्य क्षेत्र से जुड़े हुए अनगिनत कलेक्शन मौजूद हैं। जो स्टूडेंट के किसी भी रिसर्च के लिए पर्याप्त है।
Jinzhou, humid continental climate से प्रभावित इलाका है।. यह मौसम 4 अलग-अलग Season में बटा हुआ होता है। यहां से सर्दियों में मौसम बहुत ठंडा और सूखा होता है। जबकि गर्मी के दौरान यहां का वातावरण बहुत गर्म और Humid देखा गया है। यहां का एवरेज तापमान - 7.9 डिग्री सेल्सियस से 24. 3 डिग्री सेल्सियस तक बदलता रहता है। यहां सबसे अधिक ठंड जनवरी के माह में देखी गई है, वहीं सबसे अधिक गर्मी जुलाई-अगस्त में पड़ती है।
अगर वर्षा की बात की जाए तो यहां वर्ष भर में 540 से 640 मिलीमीटर तक बारिश होती है। और अधिकतर बारिश जुलाई और अगस्त के महीने में ही होती है। अगर सूर्य की बात की जाए तो इस शहर को पूरे साल भर में लगभग 2682 घंटे सनशाइन देखने को मिलता है। ठंड और पतझड़ का मौसम सूर्य की रोशनी से खिला हुआ होता है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
32,000 RMB 3,36,000 INR |
32,000 RMB 3,36,000 INR |
Hostel Fee |
5,000 RMB 52,500 INR |
5,000 RMB 52,500 INR |
Visa Extension |
400 RMB 4,200 INR |
400 RMB 4,200 INR |
Insurance |
600 RMB 6,300 INR |
600 RMB 6,300 INR |
Yearly Total |
38,000 RMB 3,99,000 INR |
38,000 RMB 3,99,000 INR |
Grand Total |
1,90,000 RMB 19,95,000 INR |
*NOTE: MISC CHARGES to be paid in the University
in 1st year 2500RMB-3000RMB
** 6th Year fee will be paid if the student opts for internship in China
** Amount is subject to change as per the exchange rates
ELIGIBILITY
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call