33,000 RMB/Year
Tuition Fees:5 Star
जिलिन यूनिवर्सिटी चाइना (Jilin University, China)
चांगचुन लोंगजिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airport33,000 RMB/Year
Tuition Fees:चांगचुन, जिलिन, चीन
City & Province:Eligibility:
भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में 65%, NEET- 200
Jilin University चाईना की सबसे प्रतिष्ठित नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी है जो चाईना शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है। यह चाइना के उत्तर पूर्वी प्रांत जिलीन (Jilin) की राजधानी चैंगचूग शहर में उपस्थित राष्ट्रीय पब्लिक यूनिवर्सिटी है जिसकी शुरुआत 1946, में हुई थी। Jilin उन 22, यूनिवर्सिटी में से एक है जिन्हें सबसे पहले पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम शुरू करने की अनुमति मिली थी।
611, हेक्टेयर ऐरिया में फैली हुई इस यूनिवर्सिटी में 7, कैंपस है, जिसमें 47, कॉलेज और स्कूल शामिल है। जहां पर 13, अलग-अलग एकेडमिक सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है। जिनमें अर्थशास्त्र, कानून, लिटरेचर, फिलॉसफी, हिस्ट्री, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मेडिसिन, मेडिकल साइंस, मैनेजमेंट, मिलिट्री साइंस और आर्ट जैसे सब्जेक्ट शामिल है। इस यूनिवर्सिटी में पांच केंद्रीय लैबोरेट्री, एक इंजीनियरिंग लैबोरेट्री, 6 राष्ट्रीय जॉइंट लैबोरेट्री, एक नेशनल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर, 6 सोशल साइंस रिसर्च लैबोरेट्री शामिल है। इनमें से अधिकतर चाईना के लैबोरेट्री मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत आती है।
इस यूनिवर्सिटी में 129, से ज्यादा अंडर ग्रेजुएट, 304, मास्टर डिग्री, 244, डॉक्टरेट डिग्री प्रोग्राम उपलब्ध है। ये यूनिवर्सिटी अपने सबसे बेहतरीन फैकल्टी मेंबर के लिए भी जानी जाती है। यहां 6,585, फैकल्टी मेंबर्स है जिनमें से 2,391, प्रोफेसर है और हर अलग-अलग एकेडमिक फिल्ड के लिए एक्सपर्ट्स मौजूद है।
इस यूनिवर्सिटी की खासियत है कि यह बहुत ही हाई लेवल का टैलेंट ट्रेनिंग सिस्टम उपलब्ध करवाती है जो कि बैचलर, मास्टर और डॉक्टर डिग्री के लिए दिया जाता है। यहां पर 72,000, से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। मेडिकल की पढ़ाई के लिए भी इस यूनिवर्सिटी को विश्व की बेहतरीन यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया है।
इस यूनिवर्सिटी से आप मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य कई तरह के सब्जेक्ट में ग्रेजुएट, अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट की डिग्री ले सकते हैं। इसके साथ ही ये यूनिवर्सिटी बेहतरीन कंपनी के साथ आपको कैंपस और ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है।
इस यूनिवर्सिटी में अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो आपको चैंगचूग शहर में रहकर अपनी पढ़ाई करनी होगी। यहां का मौसम 4 सीजन में बटा होता है जिसमें मानसून, ठंड, गर्मी, और पतझड़ शामिल है। सर्दियां लंबे समय, नवंबर से शुरू होकर मार्च तक चलती हैं। साइबेरियन एंटीसाइक्लोन हवाएं के कारण यहां ठंडी हवाएं चलती हैं लेकिन मौसम शुष्क रहता है। जनवरी में यहां का टेंपरेचर -14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। जबकि गर्मी, और पतझड़ कम समय के होते हैं और गर्मियों के दौरान मौसम गर्म और ह्यूमिड होता है एवरेज टेंपरेचर 23.2 डिग्री तक पहुंच जाता है। सर्दियों के दौरान बर्फ बहुत कम जमती है और यहां की एनुअल रेनफॉल जून से अगस्त तक बहुत तेज होती है। अगर हम सूर्य उदय की बात करें तो यहां पर जुलाई में 47 % सनशाइन देखा गया है वहीं जनवरी से फरवरी में 66% । अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।
चैंगचूग एक डेवलप्ड शहर है जिसका इकोनामिक कंडीशन भी काफी बेहतरीन है। यहां चाइनीस भाषा बोली जाती है। चैंगचूग में पांच मुख्य धर्म के लोग पाए जाते हैं बुद्धिज्म, टाउइज्म, कैथोलिज्म, प्रोटेस्टेंटिज्म, और ईस्लाम।
अगर हम इस यूनिवर्सिटी की फीस स्ट्रक्चर और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की बात करें, तो नॉन चाइनीस सिटीजन और कंट्री वैलिड पासपोर्ट आपके पास होना चाहिए। साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 2021, के एडमिशन में अच्छी सेहत को भी ध्यान में रखा जाएगा। किसी भी तरह की एकेडमिक स्टडी चाहे मेडिकल साइंस एमबीबीएस या इंजीनियर या किसी अन्य सब्जेक्ट में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डॉक्टरेट की डिग्री के लिए अप्लाई करने के लिए आपको पहले यहां रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फीस भरनी होगी और एप्लीकेशन की फीस 600 RMB है। आपका एडमिशन हो या ना हो दोनों ही स्थिति में आपकी यह एप्लीकेशन फीस रिफंडेबल नहीं है। अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो ऐसे में आपको रजिस्ट्रेशन की फीस इस यूनिवर्सिटी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा।
अगर आप MBBS में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 2021 में एडमिशन के लिए आपको 30 जून 2021 से पहले अप्लाई करना होगा। एप्लीकेशन प्रोसीजर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पूरी की जाती है। अगर हम कॉलेज फीस की बात करें तो एमबीबीएस के लिए 33,000 RMB सालाना फीस है। सिर्फ एमबीबीएस की पढ़ाई को छोड़कर बाकी सारे सब्जेक्ट में अंडरग्रैजुएट डिग्री लेने के लिए आपको 4 से 5 साल तक पढ़ाई करनी होगी जबकि एमबीबीएस में ये समय 6 साल तक बढ़ जाता है। इसमें 5 साल MBBS कि पढाई और 1 साल इंटर्नशिप के लिए होता है।
वही अगर आप MBBS की डिग्री के बाद इसी कॉलेज से मेडिकल साइंस में मास्टर की डिग्री पूरा करना चाहते हैं तो आपको सालाना 35,000 RMB का खर्च आएगा और यह कोर्स 2 से 3 साल का होता है। वही मेडिकल साइंस में डॉक्टरेट प्रोग्राम 3 साल में पूरा किया जा सकता है। अगर आपने अपनी अंडरग्रैजुएट डिग्री किसी और यूनिवर्सिटी में किसी और देश से ली है, और यहां पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री के लिए जा रहे हैं। तो आपको नॉन चाइनीस सिटीजन के साथ 18 से 40 साल के बीच की उम्र का होना चाहिए और आपके पास अच्छे कॉलेज या स्कूल से बैचलर की डिग्री उपलब्ध होनी चाहिए। आपका पासपोर्ट सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट आपके पास उपलब्ध हो ये जरूरी है।
इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ-साथ हॉस्टल फैसिलिटी भी उपलब्ध है जहां एक माह का किराया सिंगल रूम से लेकर डबल तक अधिकतम 900 RMB है।
इसमें अलग-अलग सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स के लिए और उनकी कंडीशन के हिसाब से ये फीस अलग हो सकती है। या तो आप हॉस्टल फैसिलिटी चुने या यहां पैंनगेस्ट कि तरह रहकर भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप चाईना के इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी जिलीन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए भारत से जा रहे हैं, तो पहले ही आपको वीजा के लिए अप्लाई कर देना चाहिए ताकि आप 2021 के सेमेस्टर में एंट्री ले सके। फीस के साथ-साथ यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप Jilin University से MBBS कि अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो यहां पर आपको स्कॉलरशिप की फैसिलिटी भी दी जाती है। यह स्कॉलरशिप उन नॉन चाइनीस सिटीजन को उपलब्ध करवाई जाती है जिनकी मेंटल और फिजिकल कंडीशन सही हो। साथ ही जिन्होंने अपनी पिछली पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह का ऐसा कार्य ना किया हो जिससे उनके नाम पर कोई गलत रिकॉर्ड्स मौजूद हो।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Jilin University
Fees | 1st Year | 2nd to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
33,000 RMB 3,46,500 INR |
33,000 RMB 3,46,500 INR |
Accommodation Fee |
6,000 RMB 63,000 INR |
6,000 RMB 63,000 INR |
Application Fee |
800 RMB 8,400 INR |
N/A |
Visa Extension & Insurance |
1,600 RMB 16,800 INR |
1,600 RMB 16,800 INR |
Yearly Total |
41,400 RMB 4,34,700 INR |
40,600 RMB 4,26,300 INR |
Grand Total |
2,03,800 RMB 21,39,900 INR |
* नोट: MISC CHARGES का भुगतान विश्वविद्यालय में किया जाना है
1 वर्ष में 2500RMB - 3000RMB
योग्यता
प्रवेश पाने के लिए 31 दिसंबर को 17 वर्ष की आयु नीट योग्यता
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call