34,000 RMB/Year
Tuition Fees:5 Star
जिआंगसु यूनिवर्सिटी (Jiangsu University)
नानजिंग लुकोउ इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airport34,000 RMB/Year
Tuition Fees:झियांगयांग, जिआंगसु चीन
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 70%, NEET- 300
Jiangsu University, (JSU), Zhenjiang में उपस्थित China की सबसे प्रतिष्ठित और टॉप लेवल डॉक्टोरल रिसर्च यूनिवर्सिटी है। Zhenjiang सिटी China के Jiangsu Province में बसा एक शहर है। यह यूनिवर्सिटी Jiangsu Provincial Government और पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के Ministry of Agriculture and Rural Affairs के ज्वाइंट वेंचर से बनी है। यह चाइना की नेशनल पब्लिक यूनिवर्सिटी है। 2001 में Chinese Ministry of Education कि सहमति से Jiangsu University Science and technology, Zhenjiang Medical College, Zhenjiang Teachers College को मिलाया गया जिससे इस Jiangsu University का निर्माण हुआ है। अगर इतिहास की बात की जाए तो सन 1902, में Sanjiang Normal School के नाम से इस यूनिवर्सिटी की शुरुआत हुई थी। जिसे बाद में 1906, में इसका नाम बदलकर Liangjiang Normal School रखा गया। फिर 1915, में इसे Nanjiang Higher Normal School का नाम दिया गया। इस तरह से कई सालों तक खुद को डेवलप करके करते हुए सन 1960, में इसने इंडिपेंडेंट यूनिवर्सिटी का रूप लिया और इसे
Jiangsu University of Science and technology, का नाम दिया गया। 2001 में 2 कॉलेज के मर्जर से Jiangsu University का निर्माण हुआ। जिसे इसकी काबिलियत के दम पर चाइना की टॉप पब्लिक यूनिवर्सिटी में गिना जाता है। इसके प्रेसिडेंट Yuan Shouqi है।
Jiangsu University (JSU) Campus
JSU, 93 अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम, 213 मास्टर प्रोग्राम, 64 पीएचडी प्रोग्राम, 12 एकेडमिक फील्ड मे उपलब्ध करवाता है। जिनमें इंजीनियरिंग, साइंस, मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स, मेडिसिन, लॉ, एजुकेशन, लिटरेचर और आर्ट एवं हिस्ट्री, जैसे फील्ड शामिल है। इस JSU यूनिवर्सिटी में 13 पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च सेंटर भी उपलब्ध है। JSU में 5,763, स्टाफ मेंबर है जिनमें से 2,475, फैकल्टी मेंबर, और 450 प्रोफेसर है। यहां के सभी फैकल्टी मेंबर्स में से 54% पीएचडी डिग्री होल्डर है और 32% दूसरी स्टडी फील्ड में दक्ष हैं। वर्तमान में इस यूनिवर्सिटी में 47,600 से ज्यादा फुल टाइम स्टूडेंट अपनी पढ़ाई करते हैं। जिनमें से 12,000, पोस्ट ग्रैजुएट 2,000, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स है। JSU ने पिछले 5 साल में हाई लेवल साइंटिफिक रिसर्च पर काम किया है। जिसमें 25 बिलियन RMB, का फंड गवर्मेंट और इंटरप्राइजेज के द्वारा स्पॉन्सर भी किया गया है। अपने पांच Disciplines इंजीनियरिंग, क्लिनिकल मेडिसिन, मैटेरियल साइंस, केमिस्ट्री और एग्रीकल्चर के फील्ड में इस यूनिवर्सिटी को ESI के टॉप 1% में जगह मिली है।
Jiangsu University (JSU), पूरे विश्व में चाइना की बेस्ट यूनिवर्सिटी में से एक है। जो अपने स्कूल को इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाने में, अपने फैकल्टी मेंबर्स को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने और चाइना के स्टूडेंट को विदेश आगे की स्टडी के लिए भेजने के लिए लगातार प्रयास करते रहती है। यह यूनिवर्सिटी ग्लोबल टैलेंट का हमेशा सम्मान करती है और इंटरनेशनल रिसर्च Collaboration को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। विश्व के 30 से अधिक देश और Region में उपस्थित टॉप 87 यूनिवर्सिटी के साथ इस University ने इंस्टीट्यूशनल कॉरपोरेशन एग्रीमेंट जून 2015 में साइन किया है।
Jiangsu University (JSU) School And Department -
Jiangsu University (JSU) में निम्न सभी स्कूल, कॉलेज, डिपार्टमेंट और ऑर्गेनाइजेशंस शामिल है।
School of Medicine
School of Medical Technology
School of food and biological engineering School of Business Administration
School of Mechanical Engineering
School of Material science and engineering School of finance and economics
School of electrical and information Engineering
School of environment
School of Computer Science and telecommunication engineering
School of Science
School of Humanities and social science School of foreign language
School of art
School of energy and Power Engineering School of Automotive and traffic Engineering School of chemistry and chemical engineering
School of Pharmacy
School of Law
School of teachers education
Jingjiang College
Jiangsu में मौसम
Jiangsu, China के Humid Subtropical Climate Zone में आता है। यहां साल भर में ठंड के दौरान एवरेज टेंपरेचर -1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। वही गर्मी में यहां का एवरेज तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 29 डिग्री सेल्सियस तक होता है। यहां सबसे ज्यादा ठंड जनवरी में और सबसे ज्यादा गर्मी जुलाई के माह में पड़ती है। जबकि बारिश, गर्मी और पतझड़ के मौसम के बीच होती है। यहां 800 से 1200 मिलीमीटर एवरेज रेनफॉल मापा गया है। अगर खास तौर पर Zhenjiang शहर की बात करें तो यहां सबसे अधिक ठंड जनवरी के माह में पड़ती है। उस दौरान यहां का टेंपरेचर 2.7 डिग्री सेल्सियस होता है। जबकि सबसे ज्यादा गर्मी जुलाई के मौसम में पड़ती है और उस समय यहां का टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस तक होता है। साल भर में यहां का एवरेज तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। Zhenjiang सिटी में साल भर में एवरेज 1138 मिलीमीटर बारिश होती है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
34,000 RMB 3,57,000 INR |
34,000 RMB 3,57,000 INR |
Accommodation Fee |
4,900 RMB 51,450 INR |
4,900 RMB 51,450 INR |
Visa Extension & Insurance |
1,000 RMB 10,500 INR |
1,000 RMB 10,500 INR |
Application Fee |
400 RMB 4,200 INR |
N/A |
Registration Fee |
200 RMB 2,100 INR |
N/A |
Dormitory Deposit |
500 RMB 5,250 INR |
N/A |
Physical Examination |
400 RMB 4,200 INR |
N/A |
Miscellaneous |
2,000 RMB 21,000 INR |
N/A |
Yearly Total |
43,400 RMB 4,55,700 INR |
39,900 RMB 4,18,950 INR |
Grand Total |
2,03,000 RMB 21,31,500 INR |
* नोट: MISC CHARGES का भुगतान विश्वविद्यालय में किया जाना है
1 वर्ष में 2500RMB - 3000RMB
योग्यता
प्रवेश पाने के लिए 31 दिसंबर को 17 वर्ष की आयु नीट योग्यता
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call