कैलिनिनग्राद, रूस
City & Province:5 Star
इमैनुअल कांट बाल्टिक फेडरल यूनिवर्सिटी (Immanuel Kant Baltic Federal University)
खब्रोवो एयरपोर्ट
Nearest Airportकैलिनिनग्राद, रूस
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 50%, NEET- 200
Immanuel Kant Baltic Federal University, Russia के सबसे लोकप्रिय Medical scientific संस्थानों में से एक है। Immanuel Kant Baltic Federal University, Russia के Kaliningrad में स्थित है। Kaliningrad को Russia के सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है। 1957 में एक इंस्टिट्यूट ने यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त किया और उसके बाद उसे Kaliningrad State University के नाम से जाना जाने लगा। जिसके बाद साल 2010 में इसे Federal University का दर्जा प्राप्त हुआ और तब से ही यह University मेडिकल के छात्रों को अपनी सेवाएं देता आ रहा है।
इस यूनिवर्सिटी का नाम Immanuel Kant से प्रेरित होकर रखा गया था। जो जर्मन के बहुत बड़े वैज्ञानिक, फिलॉस्फर और थिंकर थे। Immanuel Kant Baltic Federal University अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए High Technologi और Latest Equipments का इस्तेमाल किया जाता है।
हर वर्ष हजारों बच्चे पूरे दुनिया भर के अलग-अलग देशों से इस यूनिवर्सिटी में आकर दाखिला पाते हैं। इस यूनिवर्सिटी में दुनिया भर के सभी देशों के छात्रों को स्वीकृत किया जाता है, जो कि इस University की विविधता और सभी देशों के प्रति एक सा व्यवहार दर्शाता है। Immanuel Kant Baltic Federal University में International Level पर Medical की पढ़ाई करवाई जाती है।
Immanuel Kant Baltic Federal University इस बात का पूर्ण रुप से ध्यान रखता है कि यहां पढ़ रहे छात्रों को सही वातावरण से अवगत कराया जाए। यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों का खास ख्याल रखा जाता है। यूनिवर्सिटी में ना केवल पढ़ाई करवाई जाती है बल्कि Extra Curricular Activities में भी पूर्ण रुप से ध्यान दिया जाता है।
Immanuel Kant Baltic Federal University
में पढ़ाई के साथ-साथ सभी छात्रों के लिए Vocational Training Course भी उपलब्ध कराए जाते हैं। दुनिया भर मैं डेढ़ सौ से ज्यादा International Universities के साथ अच्छे संबंध होने से इसका दर्जा और भी ऊपर हो जाता है।
Immanuel Kant Baltic Federal University में 30 से अधिक Educational Courses उपलब्ध कराए जाते हैं। Immanuel Kant Baltic Federal University में 900 लोगों का अत्यंत प्रगतिशील और पर्याप्त staff है जो कि हर वक्त इस बात का ध्यान रखता है, कि यहां पढ़ रहे छात्रों को हर दवाईयों के बारे में हर मुमकिन जानकारी दी जाए।
वर्तमान में देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लगभग 14000 छात्रों ने अपनी MBBS की पढ़ाई के लिए Immanuel Kant Baltic Federal University को चुना है।
Immanuel Kant Baltic Federal University में 6 वर्ष के MBBS कोर्स को अंग्रेजी भाषा में पूरा करने का भी प्रावधान है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान छात्रों के बीच theoretical knowledge और practical knowledge का सही तालमेल सिखाया जाता है। यूनिवर्सिटी में मौजूद कर्मनिष्ठ तथा अनुभवी faculty द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि छात्रों में high Skills और भरपूर आत्मविश्वास हो। यूनिवर्सिटी में कोर्स पूरा हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं 1 वर्ष के internship program में भी हिस्सा लेते है।
Immanuel Kant Baltic Federal University में medicine, therapy, surgical disciplines, Obstetrics & Gynecology जैसे courses के लिए सबसे बेस्ट फैकल्टी मौजूद है।
Immanuel Kant Baltic Federal University इस बात का पूर्ण रुप से ध्यान रखती है के यहां की फीस बहुत ज्यादा ना हो ताकी कोई भी मिडिल क्लास व्यक्ति यहां आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर पाए। Immanuel Kant Baltic Federal University द्वारा दी जाने वाली मेडिकल की डिग्री पूरी दुनिया में स्वीकार की जाती है तथा स्वीकृत है।
Russia के ही 85 जिला तथा दुनिया भर के 35 देशों से छात्र यहाँ आ कर Immanuel Kant Baltic Federal University से मेडिकल की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ 10,229 छात्रों द्वारा Immanuel Kant Baltic Federal University को Higher Education तथा Vocational Training की शिक्षा प्राप्त करने के लिए चुना गया है।
इस संस्थान की सबसे गर्व योग्य बात यह है कि यहां पर रह रहे छात्रों में से 64% छात्र महिलाएं हैं और तो और यहां पर रह रहे छात्रों में से तकरीबन 10% छात्र विदेशी है। Immanuel Kant Baltic Federal University के campus में 54 बिल्डिंग के साथ-साथ 27 research laboratories भी है।
इस यूनिवर्सिटी में ना केवल पढ़ाई के लिए बल्कि छात्रों के Physical Development के लिए भी कई सारे प्रावधान है। इस यूनिवर्सिटी में बच्चे कई प्रकार के इंटरनेशनल गेम्स खेलेंते हैं तथा समय-समय पर इनकी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
Fee Structure
Heading | 1st Year | 2nd Year to 6th Year |
---|---|---|
First Year Fee | 8300 USD | 7233 USD |
Application, Visa invitation, Documentation translation & Attestation, Apostle, visa & insurance, Airport assistance in Russia |
1500 USD | |
Total | 45965 USD |
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call