40,000 RMB/Year
Tuition Fees:5 Star
हुआजहोंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Huazhong University Of Science and Technology)
वुहान तिन्हे इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airport40,000 RMB/Year
Tuition Fees:वुहान, हुबेई, चीन
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 80%, NEET- 300
Huazhong University Of Science and Technology (HUST), यह एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इसे चाईना में नेशनल यूनिवर्सिटी का दर्जा भी मिला है, जो China के Hubei Province में Hongshan District के Guanshan Subdistrict में स्थित है। यह यूनिवर्सिटी चाइना के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन से एफिलिएटिड है। HUST को Class A Double First Class University का दर्जा भी मिला है। यह यूनिवर्सिटी 'प्रोजेक्ट 985' का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।
सन 1952, में Central Government of China ने चाइनीस Civil War के बाद नए हायर एजुकेशन सिस्टम का निर्माण करने के बारे में सोचा। जो इकोनामी, साइंस और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में सहायक हो। इस दौरान तीन टेक्निकल इंस्टिट्यूट की स्थापना Wuhan में करने का निर्णय लिया गया। जिसमें Huazhong University Of Science and Technology (HUST) भी शामिल था। इसके अलावा South Central China Institute Of Power Engineering और South Central China Institute of Water Conservancy and Electric Power की भी स्थापना की गई। इस तरह से 15 अक्टूबर सन 1953 में Huazhong University Of Science and Technology (HUST) की शुरूआत हुई। जो चाइना की बेहद प्रतिष्ठित नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी है।
HUST, China के Wuhan National Laboratories For Opto-Electronics (WNLO) को मैनेज करता है।
WNLO, चाईना की 5 नेशनल लैबोरेट्री में से एक है। HUST, चाईना की उन चार यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल है, जिन्हे नेशनल लैबोरेट्री मैनेज करने की मान्यता मिली हुई है। Society of Manufacturing Engineers (SME) के द्वारा इस यूनिवर्सिटी को The University of Leadership Award से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड से सम्मानित यह चाइना की 2 खास यूनिवर्सिटी में से एक है। साथ ही 'The Academic Journal Nature' के द्वारा इसे चाइना की टॉप 10 रिसर्च इंस्टीट्यूशन के लिए भी चुना गया है।
Huazhong University of Science and Technology, चाइना की दो प्रमुख चाइनीस यूनिवर्सिटी में से एक है, जिसे The Society of Manufacturing University (SME) केद्वारा University Leadership Award से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही एकेडमिक जर्नल नेचर ने इसे चाइना की टॉप टेन रिसर्च इंस्टीट्यूट की लिस्ट में शामिल किया है।
HUST Campus
Huazhong University Of Science and Technology (HUST), में 2 केंपस है। इसका मेन कैंपस Wuchang और दुसरा Campus 'Tongji Medical Campus' है, जो Hankou मे है। इस यूनिवर्सिटी का मैन कैंपस 1,160 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है। इसके दोनों कैंपस हरे-भरे हैं। यहां का प्राकृतिक वातावरण बहुत बेहतर है। 72% ग्रीन रेट, होने की वजह से इस यूनिवर्सिटी को 'फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी' के नाम से भी जाना जाता है।
HUST Academic Power
इस यूनिवर्सिटी में 3,448 फैकल्टी मेंबर है जहां पर मेन कैंपस में 7,659 स्टाफ मौजूद है। वहीं हॉस्पिटल में 5,259 स्टाफ है।
यहां अंडर ग्रेजुएट और ग्रैजुएट लेवल पर 6 इंजीनरिंग ,तीन मेडिसन, 2 मैनेजमेंट, 10 से 15 साइंस, 16 से 17 इकोनॉमिक्स, 20 लिटरेचर, 36 नेचुरल साइंस 6 से 7 Discipline मौजूद है। इस यूनिवर्सिटी में 36,000 अंडर ग्रेजुएट और 20,040 पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट पढ़ते हैं।
HUST Libraries
HUST में 4 लाइब्रेरी है।
1) The Old Library
2) The Shaw Library (New Library)
3) The Medical Library
4) The Architecture Library
The Old Library और The Shaw Library (New Library) मेन कैंम्पस में है। वही Old Library को 1950 में सोवियत यूनियन स्टाइल में बनाया गया है। यह लाइब्रेरी बुक सरकुलेशन और कॉन्फ्रेंस हॉस्टींग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके साथ ही ये ऑडियो - वीडियो टीचींग प्रोग्राम और बहुत से ग्रुप स्टडी प्रोग्राम के लिए क्लासरूम भी उपलब्ध करवाती है। वही इस यूनिवर्सिटी की दूसरी महत्वपूर्ण लाइब्रेरी The Shaw Library, को Sir Shaw ने डोनेट किया है। इसका निर्माण सन 1990 में किया गया था। यहां 30 से ज्यादा रीडिंग रूम है। यह लाइब्रेरी इस यूनिवर्सिटी की सबसे नई लाइब्रेरी में से एक है। The Medical Library, Tongji Medical Campus में है। वहीं The Architecture Library, Main Campus के East Side में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में कुल मिलाकर 3.49 मिलियन वॉल्यूम मौजूद है।
Hubei में मौसम
यह एक ह्यूमिड सब ट्रॉपिकल क्लाइमेट एरिया है। जो कि 4 सीजन में बटा हुआ है। यहां ठंड में बहुत अधिक ठंड पड़ती है। जनवरी में यहां टेंपरेचर 1 डिग्री सेल्सियस से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। वहीं गर्मियां गर्म और ह्यूमिड होती है। जुलाई के माह में यहां टेंपरेचर 24 से 30 डिग्री सेल्सियस तक होता है। आज तक यहां सबसे अधिक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस भी मापा गया है।
लेकिन Hubei का माउंटेन एरिया गर्मियों में भी ठंडा रहता है यहां ज्यादा गर्म या नहीं पड़ती है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
40,000 RMB 4,20,000 INR |
40,000 RMB 4,20,000 INR |
Accommodation Fee |
6500 RMB 68,250 INR |
6500 RMB 68,250 INR |
Application Fee |
600 RMB 6,300 INR |
N/A |
Medical Checkup |
400 RMB 4,200 INR |
N/A |
Visa Extension & Insurance |
1000 RMB 10,500 INR |
1000 RMB 10,500 INR |
Yearly Total |
48,500 RMB 5,09,250 INR |
47,500 RMB 4,98,750 INR |
Grand Total |
2,38,500 RMB 25,04,250 INR |
* नोट: MISC CHARGES का भुगतान विश्वविद्यालय में किया जाना है
1 वर्ष में 2500RMB - 3000RMB
योग्यता
प्रवेश पाने के लिए 31 दिसंबर को 17 वर्ष की आयु नीट योग्यता
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call