30,000 RMB/Year
Tuition Fees:5 Star
गुआंग्सी मेडिकल यूनिवर्सिटी (Guangxi Medical University)
नाननिंग वूक्सू इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airport30,000 RMB/Year
Tuition Fees:नाननिंग, गुआंग्शी, चीन
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 80%, NEET- 200
Guangxi Medical University, यह यूनिवर्सिटी चाइना के Guangxi, Nanning में स्थित है। Guangxi Medical University चाइना की सबसे पुरानी हायर एजुकेशन मेडिकल इंस्टिट्यूट में से एक है। हाल ही में 2010 को इस यूनिवर्सिटी को चाइना की टॉप 20 मेडिसिन स्टडी यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया है। यह चाइना की नेशनल पब्लिक यूनिवर्सिटी है, इसकी स्थापना 1934 में हुई थी। इससे चाइनीस गवर्मेंट ऑफ एजुकेशन के द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसके साथ ही एसेंशियल साइंस इंडिकेटर Thomson Reuters Web of Science के अनुसार क्लिनिकल मेडिसिन के क्षेत्र में इस यूनिवर्सिटी को पूरी दुनिया के टॉप 1% यूनिवर्सिटी की लिस्ट में रखा गया है।
इस यूनिवर्सिटी का इतिहास काफी पुराना है। सबसे पहले 21 नवंबर सन 1934, को पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के Nanning, Guangxi में इस यूनिवर्सिटी की नींव रखी गई थी उस समय इसे the Guangxi Provincial Medical School का नाम दिया गया था। इसके बाद सन 1949, नवंबर में इस यूनिवर्सिटी के केंपस को
Guilin ले जाया गया। यह परिवर्तन the People's Republic of China के बनते ही किया गया था।
सन 1934, में स्थापित यह यूनिवर्सिटी चाइना की पहली यूनिवर्सिटी थी, जिसने विश्व के सभी इंटरनेशनल स्टूडेंट को इंग्लिश लैंग्वेज में मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम पूरा करने की अनुमति दी थी। लेकिन यह सुविधा सिर्फ क्लीनिकल मेडिसन प्रोग्राम के लिए ही उपलब्ध करवाया गया था। विदेशी स्टूडेंट जो स्कॉलरशिप के जरिए इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने आते थे उन्हें यह सुविधा नहीं दी गई थी। उन विदेशी स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई इंग्लिश लैंग्वेज में ही पूरा करना होता था।
यह यूनिवर्सिटी अपने मेडिकल प्रोग्राम में नेशनल और इंटरनेशनल विद्यार्थियों को नौ अलग-अलग तरह के 5 ईयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम उपलब्ध करवाती है। जिसमें
Clinical Medicine, Preventive Medicine, Stomatology, Pharmacy, Nursing, Dentistry, और 3 साल का college Specialties प्रोग्राम Nursing के साथ, community medical care और cosmetology, जिनमें ये सभी शामिल है।
इस यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल एजुकेशन ने बहुत तेजी से विकास किया है। जब से यह यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्टूडेंट को अपने यहां शामिल कर रही है तब से इस विकास कि गति बढ़ती जा रही है। ना सिर्फ यह यूनिवर्सिटी एमबीबीएस जैसा मेडिकल अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम नेशनल और इंटरनेशनल स्टूडेंट को उपलब्ध करवाता है। बल्कि यहां पर क्लिनिकल मेडिसिन और एमबीबीएस के अलावा लैंग्वेज स्टडी भी उपलब्ध करवाई जाती है। अगर यहां आकर पढ़ने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट की बात करें तो, इस यूनिवर्सिटी में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल स्टूडेंट Vietnam, से आते हैं। जो कि Nanning से सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर है। वियतनाम से इस यूनिवर्सिटी तक सिर्फ 1 घंटे में किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए पहुंचा जा सकता है। India, Indonesia, Nepal, and Mauritius, Somalia, Yemen, Kenya, Nigeria, Namibia, Thailand, और Libya से और अन्य देशों से जो इंटरनेशनल स्टूडेंट आते हैं, उनके लिए इंग्लिश लैंग्वेज में सारे एजुकेशन प्रोग्राम उपलब्ध है। वही सिर्फ
वियतनाम से आए हुए स्टूडेंट इस यूनिवर्सिटी में चाइनीस लैंग्वेज में ही अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। क्योंकि यहां के लोगों को चाइनीस लैंग्वेज की अच्छी जानकारी होती है।
Guangxi Medical University रिसर्च और खोज के क्षेत्र में पूरे विश्व में टॉप University की लिस्ट में शामिल है। यहां का क्लिनिकल रिसर्च सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर इस यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर रिसर्च करने और ट्रेनिंग लेने में मदद करता है। इस यूनिवर्सिटी के बहुत से रिसर्च
New England Journal of Medicine, Nature Biotechnology, और Nature Genetics जैसे बड़े रिसर्च पेपर में भी पब्लिश हो चुके हैं।
इस यूनिवर्सिटी में 1,935 full time teachers और 26,743 full time स्टूडेंट है। जिसमें से 12,257 अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट है वही 3904 ग्रेजुएट स्टूडेंट और 713 डॉक्टरेट स्टूडेंट है।
इस मेडिकल यूनिवर्सिटी का कैंपस बहुत बड़ा है। इस यूनिवर्सिटी के कैंपस ने कुल मिलाकर 400,000 स्क्वायर मीटर एरिया कवर किया हुआ है। जिसमें टीचिंग बिल्डिंग, चाइनीस स्टूडेंट के लिए dormitories, इंटरनेशनल स्टूडेंट बिल्डिंग, टीचिंग स्टाफ बिल्डिंग, लाइब्रेरी बिल्डिंग, फूड हॉल, इनडोर टेनिस हॉल, स्विमिंग पूल, टेक्निकल लैबोरेट्रीज, आदि शामिल है। इस यूनिवर्सिटी का केंपस एरिया Guangxi Medical University, के पहले एफिलिएटिड हॉस्पिटल के पास ही स्थित है। जो कि चाइना का एक बड़ा हॉस्पिटल है। यह हॉस्पिटल चाइना के
Guangxi Zhuang Autonomous Region, में स्थित है। इसके पास में ही इस यूनिवर्सिटी का the Institute of Dentistry भी स्थित है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास मेडिकल का अच्छा एजुकेशन प्रोग्राम, रिसर्च सेंटर, लैबोरेट्री, लाइब्रेरी, एफिलिएटिड हॉस्पिटल, ट्रेनिंग सेंटर, आदि उपलब्ध होते हैं।
Guangxi Medical University में अगर आप पढ़ना चाहते हैं, तो आपको Guangxi के मौसम के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। यह सब ट्रॉपिकल क्लाइमेट एरिया के अंतर्गत आता है। यहां गर्मियां ज्यादातर लंबी, गर्म और Humid होती हैं। जो कि अप्रैल से अक्टूबर तक चलती है। यहां ठंड ज्यादा नहीं पड़ती और बर्फबारी बहुत ही कम देखी गई है। यहां का एनुअल एवरेज टेंपरेचर 17 से 30 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। वही यहां सूखे क्षेत्रों में वार्षिक वर्षा की दर 1080 m.m. मापी गई है। इसके साथ ही नमी वाले क्षेत्रों में वार्षिक वर्षा की दर 1730 mm मापी गई है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
5+1 Years of English Medium
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
30,000 RMB 3,15,000 INR |
30,000 RMB 3,15,000 INR |
Accommodation Fee |
6,000 RMB 63,000 INR |
6,000 RMB 63,000 INR |
Caution Deposit |
1000 RMB 10,500 INR |
N/A |
Key Deposit |
50 RMB 525 INR |
N/A |
Application Fee |
1,000 RMB 10,500 INR |
N/A |
Insurance |
600 RMB 6,300 INR |
600 RMB 6,300 INR |
Residence Permit |
400 RMB 4,200 INR |
400 RMB 4,200 INR |
Medical |
315 RMB 3,310 INR |
N/A |
Misc Charges |
1,000 RMB 10,500 INR |
N/A |
Yearly Total |
40,365 RMB 4,23,835 INR |
3,7000 RMB 3,88,500 INR |
Grand Total |
1,88,365 RMB 19,77,835 INR |
* नोट: MISC CHARGES का भुगतान विश्वविद्यालय में किया जाना है
1 वर्ष में 2500RMB - 3000RMB
योग्यता
प्रवेश पाने के लिए 31 दिसंबर को 17 वर्ष की आयु नीट योग्यता
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call