75,000 RMB/ वर्ष
Tuition Fees:5 Star
फुदान यूनिवर्सिटी (Fudan University)
शांघाई होंगकिएओ इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airport75,000 RMB/ वर्ष
Tuition Fees:शंघाई और शंघाई, चाइना
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 80%, NEET- 300
Fudan University China के Shanghai में स्थित एक बहुत बड़ी पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इसे China के खास प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक माना गया है। इसकी स्थापना 1905 में हुई थी, जिस समय China में Qing Dynasty का शासन था। Fudan University, China की पहली यूनिवर्सिटी है जिसे चाइनीस लोगों ने पूरी स्वतंत्रता के साथ खुद बनाया है। यह University, Chinese Ministry Of Education Class A Double First Class University और Elite C9 League का मेंबर है। Fudan, China में अपने स्ट्रिक्ट एकेडमिक रूल्स और स्वतंत्र वातावरण की वजह से प्रसिद्ध है। यह यूनिवर्सिटी चाइनीस ह्यूमेनिटी, नेचुरल साइंस, मेडिकल स्टडी के लिए एक महत्वपूर्ण सेंटर मानी जाती है। अपने 100 साल से ज्यादा की उम्र में Fudan University ने चाइना के डेवलपमेंट, चाइनीस सोसायटी, नेशनल एजुकेशन डेवलपमेंट, साइंस, मेडिसिन, टेक्नोलॉजी और कंट्री की बेहतरी की तरफ सबसे महत्वपूर्ण सहयोग दिया है।
Fudan University ने मॉडर्न चाइना में बहुत से टैलेंटेड प्रॉमिनेंट फिगर को लाकर खड़ा किया है, जो चाइना के विकास में सहयोग दे रहे हैं। जिनमें Chen Yinke, Chen Wangdao, Chu Coching, Yan Fu, Yu Youren, Wang Huning प्रमुख है। Fudan एक Collegiate University है, जो चाइना के 5 कॉलेज के साथ बटी हुई है, जिनमें Zhide, Tengfei, Keqing, Renzhong, Xide शामिल है। इस यूनिवर्सिटी का Shanghai में चार कैंपस है जो Handan, Fenglin, Zhangjiang, Jiangwan, है। इसके साथ ही Fudan University के साथ 17 हॉस्पिटल एफिलेटेड है। 2020 में हुए QS Asian University Ranking में Fudan को चाइना में चौथा और पूरे एशिया में 7 वां रैंक प्राप्त हुआ है। 1905 में शुरू हुई इस यूनिवर्सिटी के फाउंडर Fr. Ma Xiangbo, S.J. थे।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fudan University Organization
Fudan में 17 फुल टाइम स्कूल, 69 डिपार्टमेंट, 73 बैचलर डिग्री प्रोग्राम, 22 Disciplines, 134 सबडिसीप्लिन, 201 मास्टर डिग्री प्रोग्राम, 6 प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम, 7 Key सोशल साइंस रिसर्च सेंटर, 9 नेशनल बेसिक साइंस रिसर्च और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, 25 पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च स्टेशन है। वर्तमान में यहां 77 रिसर्च इंस्टीट्यूट, 112 क्रॉस डिसिप्लिन रिसर्च इंस्टीट्यूट, 5 नेशनल लैबोरेट्रीज है। Fudan से 45000 स्टूडेंट पढ़ चुके हैं जो कि फुल टाइम स्टूडेंट है। साथ ही यहां 1760 इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या है।
Fudan यूनिवर्सिटी में हाई लेवल रिसर्च फैकेल्टी है जिनमें 2600 फुल टाइम टीचर और रिसर्चर शामिल है। इनके साथ 1350 प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर, 47 Academicians, 660 डॉक्टोरल सुपरवाइजर, 26 स्पेशल प्रोफेसर, 2 लेक्चर प्रोफेसर (Cheungkong Scholar Program), 10 Fudan यूनिवर्सिटी स्पेशल प्रोफेसर, 6 'Project 973' Principle Scientist, 25 Young Expert है।
Fudan University में 17 एफिलिएटिड हॉस्पिटल्स है जिनमें Zhongshan Hospital, Huashan Hospital, प्रमुख है। इसके साथ ही यह यूनिवर्सिटी Universitas 21, का मेंबर भी है। Handan Campus के सेंटर में स्थित Guanghua Twin Tower 140.5 मीटर ऊंचा है। जो कि पूरे एशिया के किसी भी यूनिवर्सिटी कैंपस में बना सबसे लम्बा कंस्ट्रक्टेड एरिया है और पूरे विश्व में यह दूसरे नंबर पर आता है। Fudan University का प्रमुख केंपस Handan Campus में High School है जो कि Fudan University से Affiliated है यह चाइना की सबसे प्रतिष्ठित हाई स्कूल में से एक है।
Fudan University Library -
इस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की शुरुआत 1922 में हुई थी इससे पहले तक इसे Reading Room Of Wu Wu (1918) के नाम से जाना जाता था। आज इस प्रतिष्ठित लाइब्रेरी में लिबरल आर्ट्स लाइब्रेरी, साइंस लाइब्रेरी, मेडिकल लाइब्रेरी है। जो कि 29000 स्क्वायर मीटर एरिया में फैली हुई है। 2004 तक की गणना के अनुसार उस समय तक लाइब्रेरी में 4.4588 million Copies और आर्टिकल मौजूद थे। जिनमें Books, जनरल, न्यूज़पेपर, ऑडियो विजुअल रिकॉर्डिंग शामिल है। इनमें से 4,00,000 बुक्स चाइनीस क्लासिकल बुक्स है जो कि अब बहुत ही अनमोल बन चुके हैं। इसके साथ ही 1,00,000 किताब मॉडर्न चाइना से संबंध रखते हैं। इस लाइब्रेरी में 24,000 फुल Text जनरल, 150 CD और ऑनलाइन डाटाबेस मौजूद है। यहां पर 19 रीडिंग रूम है जहां पर 2,400 से ज्यादा सीट है। यह लाइब्रेरी हफ्ते में 112 घंटे खुली रहती है और यहां हर दिन 7,000 से ज्यादा रीडर्स अपनी रीडिंग के लिए आते हैं।
Shanghai में मौसम -
Shanghai में Humid Subtropical Climate पाया जाता है। जहां का एनुअल एवरेज टेंपरेचर 15.8℃ है। सर्दियों में यहां टेंपरेचर -10℃ से - 12℃ तक पहुंच जाता है। वही आज तक का सबसे हाई टेंपरेचर 21 जुलाई 2017 को 40. 9 डिग्री सेल्सियस देखा गया था।
Fudan University, China की बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है। जिसका इतिहास काफी पुराना है। इस यूनिवर्सिटी के 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और 30 अलग-अलग देशों के रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ एक्सचेंज रिलेशनशिप है।
5+1 Years of English Medium
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
75,000 RMB 7,87,500 INR |
75,000 RMB 7,87,500 INR |
Accommodation Fee |
10,000 RMB 105000 INR |
10,000 RMB 105000 INR |
Application Fee |
800 RMB 8400 INR |
N/A |
Visa Extension & Insurance |
1200 RMB 12600 INR |
1200 RMB 12600 INR |
Yearly Total |
87,000 RMB 9,13,500 INR |
86,200 RMB 9,05,100 INR |
Grand Total |
4,31,800 RMB 45,33,900 INR |
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call