2,95,000 Russian Ruble/Year
Tuition Fees:5 Star
फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी (FAR EASTERN FEDERAL UNIVERSITY)
व्लादिवोस्तोक इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airport2,95,000 Russian Ruble/Year
Tuition Fees:व्लादिवोस्तोक, रूस
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 50%, NEET- 200
FAR EASTERN FEDERAL UNIVERSITY को सन 1899 में Russia के Vladivostok में स्थापित किया गया था। रशिया का यह शहर Vladivostok, Russia के San Francisco के नाम से भी जाना जाता है। Russia का यह शहर, Russia का प्रशासनिक केंद्र भी है। इतना ही नहीं, इस University को Russia कि government द्वारा वहां की Top Universities में से एक भी चुना गया है।
साल 2004 में रूस के प्रधानमंत्री ने इस University की Laboratory का दौरा किया था। FEFU की Laboratory काफी विशाल है, जो कि छात्रों के Experiments करने के लिए बिल्कुल उचित माहौल है। यह University एशिया के मध्य में स्थित है। जो कि आज के समय में दुनिया का सबसे तेजी से developed होने वाला हिस्सो में से एक है।
इस University में छात्रों द्वारा किसी भी कोर्स को पूरा कर लेने पर उन्हें दुनिया के Top Medical Organization के साथ काम करने का मौका दिया जाता है। FAR EASTERN FEDERAL UNIVERSITY में दुनिया भर के अलग-अलग देशों से कई सारे छात्र अपना करियर बनाने के लिए आते हैं। जिनमे से China, Japan, North Korea, India और America जैसे देश शामिल है।
पढ़ाई करके उच्च पद पर पहुंचने के लिए एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। एक अच्छा शिक्षक ही छात्रों को सफलता की राह दिखाता है। लगभग 200 लोगों के समग्र staff के साथ FAR EASTERN FEDERAL UNIVERSITY पूरी कोशिश करता है, की दुनिया की सबसे बेहतरीन मेडिकल सेवाएं प्रदान की जाए।
FEFU के Medical Centres काफी उल्लेखनीय है। वहाँ छात्रों से बेहतर तरीके से Interaction करने के लिए दुनिया के अलग-अलग कोने से Specialised Doctors को University में छात्रों से मिलने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
FAR EASTERN FEDERAL UNIVERSITY करीब 53000 वर्ग मीटर में फैली हुई है, जिसमें की neurology, और neurosurgery, orthopedics, women health, otorhinolaryngology, urology, general surgery, internal medicine, rehabilitation, interventional cardiology, child health, intensive care unit, इत्यादि के अलग-अलग departments हैं।
FAR EASTERN FEDERAL UNIVERSITY ने हमेशा Hi-Tech Education System को अपनाया है और मेडिकल Field की दुनिया को Siemens, Philips, Draeger, KarlStorz जैसे कई बेहतरीन नाम दिए हैं।
FEFU पढ़ाई के साथ-साथ अपने छात्रों का भी पूरी तरह से ध्यान रखता है। FEFU का Campus छात्रों को हमेशा Refresh रखता है। छात्रों की सुविधा के लिए FEFU ने Double Rooms Suits, 3 छात्रों के लिए two-room suits, और 4 छात्रों के लिए three-room suit की व्यवस्था की है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के कैंपस में Gym, Fitness Center, Dance Classes, Competitive Athletics, की सुविधा भी की गई है जिससे कि छात्रों की Physical Fitness पर भी ध्यान दिया जा सके।
अगर आप भी विदेश जाकर पढ़ने के सपने को सच करना चाहते हैं तो आपको FAR EASTERN FEDERAL UNIVERSITY में Admission अवश्य लेना चाहिए। यह यूनिवर्सिटी न केवल छात्रों की बेहतर शिक्षा पर केंद्रित है बल्कि उनके Over-All Development पर भी जोर देता है।
भारतीयों के लिए सबसे बेहतरीन मौका है Russia जाकर अपने सपने को सच करने का। इस University में आकर आप नई नई चीजों से अवगत होंगे तथा आपको एक बिल्कुल नया Environment दिया जाएगा। अगर आप विदेश जाकर MBBS करने की इच्छा रखते हैं तो FAR EASTERN FEDERAL UNIVERSITY से बेहतर विकल्प कोई नहीं है।
जगविमल की टीम आपको मार्गदर्शन भी करेंगे, कि कैसे आप इसमें प्रवेश कर सकते है ।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
|
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call