45,000 RMB/वर्ष
Tuition Fees:5 Star
डालियान मेडिकल यूनिवर्सिटी (Dalian Medical University)
Zhoushuizi International Airport
Nearest Airport45,000 RMB/वर्ष
Tuition Fees:डालियान, लियाओनिंग, चीन
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 80%, NEET- 200
डालियान मेडिकल यूनिवर्सिटी (Dalian Medical University)
Dalian Medical University की शुरुआत 1947 में हुई थी उस समय इसे Kanto Medical University के नाम से जाना जाता था। Dalian Medical University Dalian यूनिवर्सिटी से 1949 में मिली। उस समय इसे मेडिकल स्कूल ऑफ डालियान यूनिवर्सिटी का नाम दिया गया। फिर यह 1950 में Dalian यूनिवर्सिटी से अलग होकर Dalian Medical School बनी। इस तरह से Dalian Medical School को वापस से स्थापित किया गया और इसका नाम Dalian Medical University 1994 में पड़ा। आज ये China की बेहतरीन मेडिकल यूनिवर्सिटी में से एक है। जहां पर मेडिसिन, MBBS एजुकेशन के साथ ही साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फिलॉसफी भी पढ़ाए जाते हैं।
यह यूनिवर्सिटी China के Liaoning सिटी में उपस्थित है जहां पर 8600 से ज्यादा फैकल्टी मेंबर है। यह एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है। यहां MBBS और अन्य प्रोग्राम अंग्रेजी और चाइनीस में उपलब्ध करवाया जाता है। यूनिवर्सिटी 1,510,000m2 एरिया में फैली हुई है । जिसमें 21 कॉलेज डिपार्टमेंट, 18 एफिलिएटिड हॉस्पिटल और 23 अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी स्कूल के क्लिनिकल मेडिसिन को 2012 से अभी तक ESI Global Institution के अंतर्गत टॉप ranking मिली है। यहां पर 14,000 से ज्यादा स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं। जिसमें 4,500 पोस्ट ग्रेजुएट 8,200 अंडर ग्रेजुएट और 1,300 ओवरसीज स्टूडेंट है। Dalian Medical University इंटरनेशनल एजुकेशन को सपोर्ट करती है। इस यूनिवर्सिटी ने टीचिंग, साइंटिफिक रिसर्च, मेडिकल केयर, टैलेंट ट्रेनिंग के साथ 100 से ज्यादा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और 30 देशो की यूनिवर्सिटी के साथ कॉर्पोरेशन रिलेशंस मेंटेन किया हुआ है। जिसमें USA, UK, Germany, France, Australia, Russia, Japan शामिल है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
इस यूनिवर्सिटी में हाई क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन बहुत ही कम बजट में उपलब्ध करवाया जाता है। यहां पर एडवांस लर्निंग मेथड को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है। यहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई 6 साल में पूरी होती है जिसमें 1 साल इंटर्नशिप का भी शामिल है। यहां का एफिलिएटिड हॉस्पिटल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को ट्रेनिंग लेने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म भी उपलब्ध करवाता है।
यहां एडमिशन लेने के लिए आपको NEET exam क्वालीफाई करना जरूरी है। इसके साथ ही आपके स्कूल एग्जाम में आपको 70% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए। अंडर ग्रैजुएट लेवल पर आपका सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होना चाहिए। उम्र की बात की जाए तो 17 से 25 साल के बीच के लोगों को यहां एमबीबीएस के लिए एडमिशन मिलता है। साथ ही आपकी इंग्लिश भी अच्छी होनी चाहिए। भारतीय स्टूडेंट्स के लिए यहां का टीचिंग माध्यम इंग्लिश होता है। अगर हम फीस की बात करें तो Dalian Medical University से MBBS करने में आपको 45,000 RMB हर साल का खर्च आएगा।
इसके साथ ही Dalian Medical University आपको रहने के लिए हॉस्टल फैसिलिटी भी उपलब्ध करवाता है। जहां पर 1 महीने का किराया 160 से 250 USD है। यह यूनिवर्सिटी NMC (National Medical Commission और WHO से एप्रूव्ड है। वैसे यह यूनिवर्सिटी एमबीबीएस की पढ़ाई इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध कराता है, पर इनका मानना है कि China में ही ट्रेनिंग लेते समय आपको चाइनीस लैंग्वेज की जानकारी आवश्यक है। इसलिए आप चाहे तो 1 साल की चाइनीस लैंग्वेज की ट्रेनिंग भी इसी यूनिवर्सिटी से ले सकते हैं। ताकि आप वहां के लोकल ट्रीटमेंट में मदद कर सके और यह आपके लिए ट्रेनिंग की तरह काम करें।
Dalian Medical University को World health Organization (WHO), NMC ( National Medical Commission , World Federation of Medical Education (WFME), Chinese Education Ministry (CED), से मान्यता प्राप्त है। इनके खुद के बहुत से पब्लिक हॉस्पिटल है जहां पर यह अपने स्टूडेंट को ट्रेनिंग फैसिलिटी भी उपलब्ध करवाते हैं।
Dalian Medical University में एडमिशन जून-जुलाई तक खत्म हो जाता है। तो वो स्टूडेंट जो एक अच्छी यूनिवर्सिटी, टॉप क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और लो बजट के साथ अपनी पढ़ाई विदेश में पूरा करना चाहते हैं। उनके लिए यह बेस्ट है उन्हें जल्द से जल्द यहां जून-जुलाई से पहले ही अप्लाई करना चाहिए।
Dalian Medical University और Liaoning में मौसम
ये नॉर्थईस्ट चाईना के दक्षिणी हिस्से में बसा हुआ है। यहां गर्मियां जून से अगस्त तक चलती है। वही सर्दी नवंबर से फरवरी तक, जबकि पतझड़ का मौसम मार्च से मई तक बना रहता है और बसंत सितंबर से अक्टूबर तक। यहां के एनुअल एवरेज टेंपरेचर की बात की जाए तो ठंड के दौरान यहां का अधिकतम अधिकतम तापमान 9℃ और न्यूनतम तापमान - 11 से -5℃ तक पहुंच जाता है। जबकि गर्मियों के दौरान यहां का अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस होता है, गर्मियों के दौरान यहां पर हल्की बारिश भी होती है।
Dalian Medical University चाईना की एक सबसे बेहतरीन मेडिकल यूनिवर्सिटी है। इंडिया से जाने वाले स्टूडेंट को यहां अच्छी फैसिलिटी मिलती है। इसलिए हर साल भारत से बहुत से स्टूडेंट MBBS का कोर्स करने के लिए Dalian University China जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप चाहे तो यहां के कैंपस में अपनी पोजीशन ले सकते हैं यही टीचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिसर्च असिस्टेंट के लिए भी जा सकते हैं। यह यूनिवर्सिटी मेडिकल एजुकेशन के लिए सबसे बेहतरीन क्वालिटी एजुकेशन सिस्टम और प्रोग्राम एमबीबीएस स्टूडेंट को उपलब्ध करवाती है। ये यूनिवर्सिटी आपकी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको Dalian मेडिकल यूनिवर्सिटी या अपने हॉस्पिटल कैंपस में कैरियर बनाने की भी सुविधा उपलब्ध करवाती है।
लो बजट में पढ़ाई के साथ-साथ Dalian Medical University स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाता है। जो कि अधिकतर Chinese Government Scholarship Program, के अंतर्गत दी जाती है। इसके साथ ही China- America Humanity Scholarship, China- Russia Humanity Scholarship, Liaoning Province Government Scholarship Program, Dalian Government scholarship, Dalian Medical University Scholarship यह सारे प्रोग्राम भी इंटरनेशनल स्टूडेंट को यहां पर पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाते हैं।
हर भारतीय विद्यार्थी जो विदेश से अपनी MBBS की पढ़ाई कम से कम बजट में अच्छी क्वालिटी के साथ पूरी करना चाहता है। वो Dalian Medical university में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह WHO और इंडियन मेडिकल काउंसिल से भी मान्यता प्राप्त है। इसके साथ ही इस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल केंपस में आपको बहुत ही कम बजट में रहने की भी सुविधा दी जाती है। कम बजट के साथ-साथ स्कॉलरशिप और आगे कैरियर बनाए जाने की अपॉर्चुनिटी इस यूनिवर्सिटी को और भी बेस्ट बना देती है।
Fee Structure
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
45,000 RMB 4,72,500 INR |
45,000 RMB 4,72,500 INR |
Accommodation Fee |
8,000 RMB 84,000 INR |
8,000 RMB 84,000 INR |
Visa Extension & Insurance |
1600 RMB 16,800 INR |
1600 RMB 16,800 INR |
Yearly Total |
54,600 RMB 5,73,300 INR |
54,600 RMB 5,73,300 INR |
Grand Total |
2,73,000 RMB 28,66,500 INR |
1 RMB= Rs. 10.50/- (as on 18th January 2019)
NOTE: MISC CHARGES to be paid in the University
In the 1st year 2500 RMB - 3000 RMB
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call