40,000 RMB / वर्ष
Tuition Fees:5 Star
चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी (China Medical University)
Shenyang Taoxian International Airport
Nearest Airport40,000 RMB / वर्ष
Tuition Fees:शेनयांग, लियाओनिंग, चीन
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 80%, NEET- 200
China Medical University (CMU) China Medical University China के Liaoning Province के Shenyang शहर में स्थित है। Chinese Communist Party के द्वारा बनाया गया ये पहला मेडिकल स्कूल है। यह China का पहला Medical स्कूल है जहां वेस्टर्न मेडिसिन की शिक्षा सबसे पहले शुरू कि गई थी। यह यूनिवर्सिटी पहले चाइनीस वर्कर के लिए मिलिट्री मेडिकल स्कूल था। सन 1931 में इसे स्थापित किया गया। चाइनीस कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा शुरु किया गया यह पहला मेडिकल स्कूल था। उस समय 'ही चैंग' जो कि मिलिट्री मेडिकल डिपार्टमेंट के चीफ थे, उन्हें इस मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल का पद दिया गया था। Comrade Mao Zedong ने अपनी स्पीच में इस स्कूल को "Firm in Political Belief, Outstanding at Technical Skills" का सिद्धांत दिया था। अक्टूबर 1932 में सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने इस स्कूल का नाम बदलकर The Health School of the Chinese Worker and Peasants Red Army रखा। इसके बाद सितंबर 1946 में Comrade Mao Zedong, की सलाह पर चाइनीस कम्युनिस्ट पार्टी ने स्कूल का नाम बदलकर China Medical University रखा। China Medical University पूरी चाइना के लिए सिर्फ एक मेडिकल स्कूल ही नहीं है, बल्कि चाइनीस हेल्थ वर्कर और चाइनीस आर्मी डिपार्टमेंट के लिए हमेशा से उत्साह का कारण रहा है।
इस मेडिकल कॉलेज से पढ़कर मेडिकल प्रोफेशन बनाने वाले लोग सिर्फ चाइना से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से यहां आते हैं। अपनी इतनी साल की मेहनत और लग्न की वजह से ही चाइना का यह मेडिकल कॉलेज सबसे बेस्ट मेडिकल एजुकेशन की लिस्ट में शामिल हुआ है। यह एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है।
China Medical University प्रमुख 6 डिसिप्लिन में डॉक्टर की डिग्री उपलब्ध करवाता है जो कि बेसिक मेडिसिन, क्लिनिकल मेडिसिन, बायोलॉजी, स्टोमाटोलॉजी, पब्लिक हेल्थ, मेडिसिन प्रीवेंटिव, नर्सिंग है।
यहां एमबीबीएस प्रोग्राम की पढ़ाई इंग्लिश लैंग्वेज में 1978 से हो रही है। यूएस न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग के द्वारा क्लिनिकल मेडिसिन के क्षेत्र में पूरे विश्व में इसे 345 रैंक, एशिया में 55 और चाइना में 10 वां, रैंक दिया गया है। 2018 में CWTS Leiden Ranking और Chinese University Ranking के द्वारा चाइना में इससे टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके साथ ही एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद स्टूडेंट इस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड तीन बड़े हॉस्पिटल में अपना इंटर्नशिप कर सकते हैं। जिसमें Sheng Jing हॉस्पिटल गायनेकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिक्स के लिए प्रसिद्ध है।
CMU का केंपस एरिया 1,930,000 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है। यहां पर 6657 स्टाफ मेंबर्स है जो कि यूनिवर्सिटी की गुणवत्ता और रेपुटेशन को बनाए रखने के लिए लगातार पूरी लगन से काम करते हैं। इसके साथ ही यहां समय-समय पर विजिटिंग फैकल्टी भी अपनी सर्विस देने को आते रहते हैं। इस यूनिवर्सिटी में 8220 अंडरग्रैजुएट, 8220 पोस्टग्रेजुएट, 933 पोस्ट डॉक्टरेट और 2482 मास्टर्स है।
चाइना के नॉर्थ ईस्ट प्रोविंस Liaoning, के कैपिटल और सबसे बड़े शहर Shenyang नहीं यह यूनिवर्सिटी स्थित है। अगर आप भारत से एमबीबीएस की डिग्री लेना लेने चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी जा रहे हैं, तो आप भारत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से Shenyang Taoxian International Airport (SHE) Shenyang, एयरलाईन के जरिए पहुंच सकते हैं। शेनयांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी की दूरी करीब 2 घंटे की है। किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए एयरपोर्ट से यूनिवर्सिटी बड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है।
इस यूनिवर्सिटी में लगभग 19 स्कूल और डिपार्टमेंट है, जिनमें से कुछ डिपार्टमेंट नीचे दिए गए हैं। जो अलग-अलग डिसिप्लिन से है।
इस कॉलेज में एमबीबीएस ऐडमिशन के लिए उम्र 18 साल होनी चाहिए। साथ ही हाई स्कूल में 80% मार्क्स भी होना चाहिए। स्टूडेंट फिजिकल और मेंटल हेल्थ दोनों तरह से स्वस्थ हो। साथ ही स्टूडेंट को NEET एग्जाम भी 200 से ज्यादा मार्क्स के साथ पास करना होगा। सबसे पहले MBBS के लिए अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट, हाई स्कूल सर्टिफिकेट, इन सभी के साथ आपको एडमिशन के लिए एप्लीकेशन लगाना होगा। जहां पर नॉमिनल एडमिशन फीस भी ली जाती है जो कि नॉन रिफंडेबल है।
ऑफर लेटर मिलने के बाद आपको 1 साल की ट्यूशन फीस एडवांस में जमा करनी होती है।
अगर हम चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस फीस की बात करें तो यहां पर सालाना एमबीबीएस कि ट्यूशन फीस 40,000, RMB है जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 4,20,000 INR होती है। वहीं इस यूनिवर्सिटी की ऐकोमोडेशन फीस सालाना 6,000 RMB है, जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 63,000 INR होती है। यहां MBBS 5 साल में कंप्लीट होता है। 5 साल के बाद यूनिवर्सिटी 1 साल की इंटर्नशिप भी उपलब्ध करवाती है।
पूरे विश्व के अलग-अलग देशों से यहां आकर पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी में चाइनीस गवर्नमेंट स्कॉलरशिप भी उपलब्ध है। जो कि चाइनीस स्कॉलरशिप काउंसिल (CSC) के द्वारा दिया जाता है। यह स्कॉलरशिप उन्हीं स्टूडेंट को दिया जाता है जो चाइनीस स्कॉलरशिप काउंसिल के अंतर्गत आने वाली यूनिवर्सिटी से अपने एमबीबीएस की डिग्री पूरा करना चाहते है। हर साल चाइनीस स्कॉलरशिप काउंसिल का एप्लीकेशन सिस्टम दिसंबर से अप्रैल तक चलता है। स्कॉलरशिप लेने के लिए एप्लीकेशन लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है। वर्तमान में चाइनीस स्कॉलरशिप काउंसिल के अंतर्गत 289 यूनिवर्सिटी में अलग-अलग प्रोग्राम साइंस, इंजीनियरिंग, फिलॉसफी, मेडिसिन, लीगल स्टडीज, एग्रीकल्चर, हिस्ट्री, लिटरेचर, मैनेजमेंट सभी के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
इस स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेंट को नॉन चाइनीस सिटीजन होना चाहिए और उनके पास अपनी कंट्री का वैलिड पासपोर्ट भी होना चाहिए। वैसे तो इस स्कॉलरशिप के लिए चाइनीस लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट की मांग भी की जाती है, लेकिन इस नियम में उन विद्यार्थियों को छूट है जो अपनी पढ़ाई इंग्लिश लैंग्वेज में पूरा करना चाहते हैं। इसके साथ ही अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट की उम्र 28 साल से अधिक नहीं हो और उनके पास हाई स्कूल मार्कशीट भी होना चाहिए। वही मास्टर डिग्री के विद्यार्थियों की उम्र 40 साल से अधिक ना हो और उनके पास बैचलर डिग्री का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
चाइनीस गवर्नमेंट स्कॉलरशिप के लिए आपको सारे डॉक्यूमेंट बिल्कुल सही तरीके से जमा करना होता है। जिसमें अच्छी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म, डिप्लोमा या डिग्री सर्टिफिकेट की कॉपी, पासपोर्ट की कॉपी, स्टडी प्लान, एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट की कॉपी, फारेंन हेल्थ एग्जामिनेशन फॉर्म, यह सभी शामिल है।
चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी से अगर आप MBBS करने की सोच रहे हैं तो पहले आपको इस शेनयांग शहर के मौसम की जानकारी होना भी जरूरी है। यहां जुलाई से लेकर अगस्त तक बारिश होती है। जनवरी में यहां का टेंपरेचर -11 डिग्री सेल्सियस होता है। वही जुलाई में यह टेंपरेचर बढ़कर 24.6 डिग्री सेल्सियस हो जाता है। अगर पूरे साल के एवरेज तापमान की बात करें तो यहां का एवरेज तापमान 8.53 डिग्री सेल्सियस होता है। पूरे साल इस शहर में 2468 घंटे सनशाइन रहता है। यहां का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call