
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Bicol Christian College को 1975 में AMEC-BCCM के प्रथम प्रेसिडेंट Dr. Damasceno J. Ago द्वारा खोजा गया था। इस मेडिकल कॉलेज को आमतौर पर Ago Medical Education Center के नाम से भी जाना जाता है। यह अंतरराष्ट्रीय मेडिकल छात्रों के लिए फिलीपींस की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है।
Bicol Christian College कई सारे गवर्नमेंट हॉस्पिटल के साथ एफिलिएटिड है और इसमें सभी प्रकार की फैसिलिटी उपलब्ध है। यहां पर trained professionals द्वारा प्रैक्टिकल की क्लासेस आयोजित की जाती हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई मेडिकल डिग्री को पूरे विश्व भर में मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा Bicol Christian College को National Medical commission (NMC) द्वारा भी recognise किया गया हैI
Bicol Christian Medical College के पास एक well organised campus मौजूद है। यहां का कैंपस काफी बड़ा है और कैंपस में अलग-अलग halls मौजूद है। अलग-अलग प्रकार की एक्टिविटी करने के लिए और public gatherings के लिए। AMEC-BCCM Amphitheater में अक्सर कई प्रकार के बड़े-बड़े outdoor events जैसे कि gatherings of friends, orienteering meetings, intercultural programs, stationary programs और बाकी कई institutional activities आयोजित कराई जाती हैं।
यूनिवर्सिटी के कैंपस की तीसरे गेट के पास में psychology building भी है । जहां पर lectures और seminars आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ही साथ इस हॉल में 200 छात्रों को जगह दी जा सकती है। यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों को हाई टेक्नोलॉजी gadgets उपलब्ध कराए जाते हैं।
Bicol Christian Medical College की लाइब्रेरी doctor building के तीसरे फ्लोर पर स्थित है। लगभग 30,000 किताबों के साथ यहां पर इतिहास की भी कई किताबें देखने को मिलती हैं। यहां पर छात्रों व शिक्षकों द्वारा इस्तेमाल की गई सभी किताबें और उनका रिसर्च वर्क जैसे कि, magazines, textbooks, dissertations, encyclopedias, atlases, dictionaries और अन्य reference material भी देखने को मिलता है। यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में open shelf सिस्टम है। जहां से छात्र कभी भी और कोई सी भी किताब उठाकर पढ़ सकते हैं। इस library में छात्रों के बैठने के लिए comfortable seats है और तो और यहां पर reading halls भी उपलब्ध है।
Bicol Christian Medical College के पास Olympic size का स्विमिंग पूल भी मौजूद है जिसे छात्रों के फिजिकल एजुकेशन और swimming के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यूनिवर्सिटी के छात्रों के अलावा यहां पर अन्य छात्रों को भी आने की अनुमति दी जाती है जो स्विमिंग सीखना चाहते हैं या इसकी प्रैक्टिस करना चाहते हैं। Bicol Christian College of Medicine मैं भी कई प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की सुविधाएं हैं। Bicol Christian College of Medicine की बिल्डिंग में खेलने के लिए basketball court, volleyball court भी उपलब्ध होता है। इसके अलावा यहां पर शतरंज, chess, और badminton court की भी व्यवस्था है। इसके अलावा यहां पर theater and audiovisual center भी मौजूद है।
Bicol Christian College of Medicine के हॉस्टल की बात करें तो यहां पर हॉस्टल यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर ही मौजूद होता है और यहां के रूम्स fully furnished है। यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई सीसीटीवी कैमरे की सर्विस चौबीसों घंटे हॉस्टल की निगरानी करती है। हॉस्टल का mess, restaurant के साथ मिलकर काम करता है जहां पर स्वादिष्ट तथा फ्रेश खाना उपलब्ध कराया जाता है। यहां पर भारतीय छात्रों के लिए भारतीय खाने की भी व्यवस्था की जाती है।
Bicol Christian College of Medicine, फिलीपींस के Legazpi city में स्थित है। Legazpi city, Philippines के southeastern Luzon के पास में स्थित है। यहां की जलवायु भारत की जलवायु से काफी मिलती जुलती है। यहां पर tropical rainforest climate पाया जाता है और यहां पर अप्रैल के महीने में सबसे कम वर्षा होती है। वहां का वार्षिक औसत तापमान 27 degree Celsius के आसपास रहता है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
|
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call