चीन
City & Province:5 Star
बीहुआ यूनिवर्सिटी (Beihua University)
चांगचुंग लोंगजिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Nearest Airportचीन
City & Province:Eligibility:
प्रत्येक भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में 65%, NEET- 200
Beihua University, चाईना की सबसे बड़ी प्रमुख कंप्रिहेंसिव यूनिवर्सिटी है। इसे चाइना में पब्लिक यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला हुआ है। Beihua University, कि स्थापना सन 1906 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी चाइना के Jilin Province में Jilin City में स्थित है। सन 1999, में इस यूनिवर्सिटी को मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के द्वारा मान्यता मिली थी। तब से लेकर आज तक Beihua University, चाइना के प्रमुख यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल है। The Former Jilin Teachers College, Jilin Medical College, Jilin Forestry College, और Jilin Electrification College, इन सभी कॉलेज को आपस में मर्ज करके Beihua University, की शुरुआत की गई थी। इसका मतलब है कि इन तीन प्रमुख कॉलेज की जड़ से इस यूनिवर्सिटी की नींव रखी गई थी।
Beihua University, के तीन केंपस है, जो शहर के पूर्व, दक्षिण और उत्तर दिशा में स्थित है। इसके साथ ही इसमें कई एफिलिएटिड हॉस्पिटल भी जुड़े हुए हैं। Beihua University के तीन कैंपस है। यह यूनिवर्सिटी बहुत से Undergraduate Courses, Graduate Courses, और Doctoral Degree Courses उपलब्ध करवाती हैं। इसके साथ ही इस यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च सेंटर भी उपलब्ध है। इस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में 372.9 मिलियन कॉपीस का कलेक्शन मौजूद है। Beihua University, की लाइब्रेरी अपने स्टूडेंट को ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करने के लिए हर तरह के रिसोर्सेस उपलब्ध करवाती है। लाइब्रेरी के साथ-साथ यहां का रिसर्च सेंटर और लैबोरेट्री भी टेक्निकली एडवांस है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हर तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी से युक्त Equipment उपलब्ध करवाया जाता है। ताकि वह अपनी रिसर्च के जरिए अपनी नॉलेज को और भी ज्यादा बढ़ा सकें।
Beihua University, में 28 कॉलेज है। आज इस यूनिवर्सिटी में 27,047 विद्यार्थी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। जिसमें से 2,253 ग्रेजुएट लेवल और 24,251 अंडर ग्रैजुएट लेवल स्टूडेंट मौजूद है।
इनमें इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या की संख्या 492 है। Beihua University, यूनिवर्सिटी में 1700 टीचर्स मौजूद है। इसके साथ ही इस स्कूल में 88 अंडर ग्रेजुएट मेजर्स भी उपलब्ध है। इस यूनिवर्सिटी स्कूल में 51 national and provincial research platform और 18 provincial Innovation team भी है।
इतना ही नहीं Beihua University, स्कूल के 68 अन्य कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ कोऑपरेटिव रिलेशनशिप भी है। यह यूनिवर्सिटी कई तरह के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोऑपरेटिव ट्रेंनिंग भी उपलब्ध करवाता है।
पिछले 3 साल में इस यूनिवर्सिटी से 800 विद्यार्थी विदेश पढ़ने के लिए गए हैं। इन विद्यार्थियों को Sino-Foreign Cooperative Education Programs की मदद से अंडर ग्रेजुएट मेजर्स के अंतर्गत विदेश की तीन बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए चुना गया था। इन तीन यूनिवर्सिटी में The United States , The United Kingdom और Finland , की प्रमुख यूनिवर्सिटी शामिल है। यह यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्टूडेंट को हर मेजर्स पर बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है। इसके साथ ही यह यूनिवर्सिटी अपने पार्टनरशिप के जरिए अपने यहां के बेहतरीन स्टूडेंट को विदेश में जाकर पढ़ने की अपॉर्चुनिटी भी उपलब्ध करवाती है।
अगर यूनिवर्सिटी लोकेशन की बात की जाए तो यह यूनिवर्सिटी Jilin City, Jilin Province, China में स्थित है। यह स्थान अपनी प्राचीन वास्तु कला और विरासत की वजह से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसका इतिहास चाइना के इतिहास से जुड़ा हुआ है। Jilin city में जंगल की संख्या भी बहुत अधिक है, यह एक हरा भरा इलाका है। यह University, Jinguetan National Key Scenic Area’s forest and green cover के Southeast में स्थित है। इस तरह का वातावरण इस यूनिवर्सिटी को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है। Jilin City, Jilin Province की पुरानी राजधानी है। जो ह्यूमिड सबट्रॉपिकल रीजन के अंतर्गत आता है। Jilin का खूबसूरत वातावरण और इस यूनिवर्सिटी की एडवांस टेक्निकल एजुकेशन सिस्टम इंटरनेशनल स्टूडेंट को अपनी ओर आकर्षित करता है।
Jilin में Continental Monsoon Climate, के अंतर्गत आता है। यह Humid Subtropical Climate Area है। यहां सर्दियां लंबी और ठंडी होती है, जबकि गर्मी यहां छोटी और कम गर्म देखी गई है। जनवरी में यहां का एवरेज तापमान - 20 डिग्री सेल्सियस से -14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। यहां जनवरी के मौसम में सबसे ज्यादा ठंड देखी गई है। वही यहां गर्मी जुलाई के माह के दौरान ज्यादा पड़ती है। अगर यहां वर्षा की बात की जाए तो एनुअल रेनफॉल एवरेज 350 से 1,000 mm मापा गया है। इस शहर के आसपास बहुत से पहाड़ी इलाके बहुत से पहाड़ी इलाके भी हैं जिससे यहां का मौसम ज्यादातर ठंडा बना रहता है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call