2,72,500 Russian Ruble/Year
Tuition Fees:5 Star
बशकिर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Bashkir State Medical University)
ऊफ़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airport2,72,500 Russian Ruble/Year
Tuition Fees:ऊफ़ा, रूस
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 50%, NEET- 200
Bashkir State Medical University, Russia के सबसे लोकप्रिय Medico Scientific संस्थानों में से एक है। Bashkir State Medical University, Russia के UFA में स्थित है। UFA Russia के सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है। यह University मेडिकल के छात्रों को अपनी सेवाएं 1932 से देता आ रहा है।
Bashkir State Medical University को Russia के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश विदेश के कई छात्रों को पढ़ाने के लिए तथा दाखिल करने के लिए प्रमाणित किया गया है।
इस University को रूस के सबसे उत्तम शिक्षा संस्थानों में गिना जाता है और यही कारण है कि इस University को Russia के top 10 Universities जगह दी गई है।
Bashkir State Medical University में छात्रों के Methodical Scientific Researches पर काफी ज्यादा जोर दिया जाता है। इसके साथ ही साथ इस यूनिवर्सिटी के सभी स्टाफस का पूरी तरह से सहयोग करना इसे और भी सफलता के योग्य बना देता है। यूनिवर्सिटी के स्टाफ द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है, कि छात्रों को ज्यादा से ज्यादा Scientific Exposure दिया जाए। इसके साथ ही साथ यूनिवर्सिटी के स्टाफ इस बात का भी पूरी तरह से ध्यान रखते है कि उनके Trainning व Task और Highly Qualified Medical Personnel आज के मॉडर्न जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके।
यह काफी गर्व की बात है कि, Bashkir State Medical University को विश्व स्वास्थ्य अनुसंधान यानी कि World Health Organisation (WHO) के साथ Collaboration करने का मौका मिला है। इतना ही नहीं इस University का कई देशों की जानी मानी universities के साथ बहुत अच्छे सम्बन्ध भी है ।
इतना ही नहीं यह University, World Health Organisation की एक्टिव Member हैं तथा इसे भारत में National Mdical Commission (NMC) द्वारा भी Recognise किया गया है और सबसे अच्छी बात तो यह है, की न केवल भारत में बल्कि मलेशिया व GMC यूके जैसे कई बड़े देश भी इसमें शामिल हैं।
Bashkir State Medical University में यूरोप एशिया और अमेरिका के अलावा 30 देशों के छात्रों ने अपनी पढ़ाई पूरी की है। इस University ने अब तक लगभग 25000 छात्रों को विदेशों में कार्यरत होने हेतु काबिल बनाया है। Bashkir medical University में ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको रूस की भाषा आती हो क्यूंकि आप अंग्रेजी भाषा में भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और आपको Russian पढ़ने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी। आपकी मातृभाषा Russian ना होने पर भी आपको यहां एडमिशन लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
आज के समय में Bashkir State Medical University ने अब तक काफी उल्लेखनीय कार्य किया है। इस यूनिवर्सिटी द्वारा आज तक छात्रों को बेहद अच्छा treatment दिया गया है। जिस कारण से यह आज युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध हो चुका है और undergraduates and postgraduates के लिए MBBS पढ़ने की पहली पसंद बना हुआ है।
Bashkir State Medical University ना केवल छात्रों को उच्चतम शिक्षा के प्रावधान उपस्थित कराती है बल्कि इस बात का भी पूरा ध्यान रखती है कि यहां पढ़ने वाले छात्र अपनी जिंदगी का भी लुफ्त उठाएं। यही कारण है की यूनिवर्सिटी में हर वक्त कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और तो और गर्मियों में यहां पर summer camp का भी आयोजन किया जाता है । Bashkir State Medical University द्वारा हर बार यह ख्याल रखा जाता है कि यहां के छात्र मौज मस्ती के साथ अपनी पढ़ाई को पूरा करें ना कि किसी दवाब में आकर।
615 हाई इंटेलिजेंट Teaching staff द्वारा यह यूनिवर्सिटी और भी समृद्ध हो जाती है। जोकि इस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे करीबन 8000 बच्चों को पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाती है।
छात्रों का पूरी तरह से Scientific exposure करने के लिए यूनिवर्सिटी में समय-समय पर कई जानी-मानी हस्तियों को भाषण देने के लिए न्योता दिया जाता है। 1932 से अब तक Bashkir State Medical University ने दुनिया भर को लगभग 33 हजार से ज्यादा की तादाद में काबिल डॉक्टर दिए हैं।
तो अगर आप भी डॉक्टर बनना चाहते हैं और MBBS करने का सपना देख रहे हैं तो इससे बेहतर मौका आपको नहीं मिलने वाला। आप RUSSIA रह कर अपने सपने को साकार होता हुआ देख सकते हैं। आप भी डॉक्टर बन सकते हैं और देश भर में अपना नाम कमा सकते हैं। तो अगर आप भी अपने डॉक्टर बनने के सपने को हकीकत में बदलना चाहते हैं तो जरूर आईए Bashkir State Medical University में।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
|
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call