2,35,000 Russian Ruble/Year
Tuition Fees:5 Star
अल्ताई स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Altai State Medical University)
नोवोसिबिर्स्क टोलमाचेवो एयरपोर्ट
Nearest Airport2,35,000 Russian Ruble/Year
Tuition Fees:बरनौल, रूस
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 50%, NEET- 200
Altai State Medical University पश्चिमी साइबेरिया की सबसे best और leading medical university में से एक है। जिसकी स्थापना साल 1954 मे हुई थी। यहां छात्रों को higher medical education प्रदान की जाती है। Altai State Medical University के कुल 7 फैकल्टी जिसमें general medicine, preventive medicine, dentistry, pharmacy, Pediatrics तथा फॉरेन स्टूडेंट्स के फैकल्टी लगभग 6000 से भी ज्यादा छात्रों को हर साल सबसे बेहतरीन शिक्षा प्रदान करते हैं। इस यूनिवर्सिटी में मेडिकल कर्मियों के लिए एक एक्सटेंसिव पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम के साथ-साथ ट्रेनिंग प्रोग्राम की फैसिलिटी भी दी जाती है।
इसके अलावा Altai State Medical University Institute of Pre University training और Institute of post graduate training के छात्रों और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को निरंतर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं हर साल Altai State Medical University में लगभग 19 देशों के छात्र तथा स्पेशलिस्ट यहां अध्ययन करने आते हैं। जिनमें से ईरान, भारत, इराक, सीरिया, मिस्र, मंगोलिया, नाइजीरिया, अफगानिस्तान, चीन किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, यूक्रेन इत्यादि देश शामिल है।
Altai State Medical University क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रणाली के लिए डॉक्टरों और फार्माक्यूटिकल्स की लगभग 2,5000 लीडिंग टीम के साथ हाई क्वालिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करता है। यह यूनिवर्सिटी रिसर्च एजुकेशन और कल्चरल एक्सचेंज इत्यादि के लिए सबसे प्रमुख है। Altai State Medical University ने साल 1990 में विदेशों से आए छात्रों के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट फैकल्टी की स्थापना की। Altai State Medical University प्राय: अपने छात्रों के लिए सुरक्षा पर व्यक्तिगत ध्यान देती है। इसके अलावा यहां एडमिशन के समय एंट्रेंस और एनरोलमेंट जैसे एग्जाम नहीं लिए जाते हैं।
Altai State Medical University अपने छात्रों के लिए एक्सपीरियंस स्टाफ और बेहतरीन टीचिंग फैकल्टी इत्यादि प्रोवाइड कराती है। इसके साथ यह यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स प्रोवाइड करती है, जहां छात्रों को बेहतर ट्रेनिंग दी जाती है। छात्रों के प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ाने के लिए क्लिनिकल एक्स्पोज़र भी प्रदान किया जाता है।
Altai State Medical University में छात्रों के रहने के लिए 4 अलग-अलग होस्टेल्स है, जो शहर के बिल्कुल सेंटर में स्थित है। यह हॉस्टल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बहुत ही करीब है, जिससे कि सबसे महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। जैसे की लाइब्रेरी स्पोर्ट्स ग्राउंड इत्यादि। सभी हॉस्टल को नंबर के अनुसार जाना जाता है, जैसे कि हॉस्टल नंबर 1 में कुल 5 floor है जिनमें लगभग 75 कमरे हैं। इस बिल्डिंग में लगभग 175 स्टूडेंट्स एक कमरे में दो तथा तीन बेड शेयर करके आराम से रहते हैं।
हॉस्टल्स के प्रत्येक कमरे में छात्रों की जरूरत अनुसार सभी तरह की चीजें मुहैया की जाती है जैसे कि हॉस्टल के प्रत्येक कमरे में छात्रों के लिए तकिया बेडशीट बेड टेबल कुर्सी पंखा अलमारी इत्यादि चीजें प्रदान की जाती है इसके अलावा हॉस्टल में एक बड़ा हॉल है। जहां छात्रों के ग्रुप स्टडी की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा छात्रों के लिए इलेक्ट्रिक स्टोर वाशिंग मशीन स्त्री इत्यादि इक्विपमेंट प्रोवाइड की जाती है। छात्रों के लिए बाथरूम और प्रत्येक कमरों में अटैच किचन की सुविधा भी है ताकि छात्र अपने मन मुताबिक भोजन बना सके इसके अलावा हॉस्टल में कैंटीन की सुविधा भी की गई है जहां विदेशी छात्रों के अनुसार व्यंजन का इंतजाम किया जाता है।
छात्रों की सुरक्षा हेतु हॉस्टल्स में CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर निगरानी की जा सके इन CCTV कैमरे के जरिए 24×7 गार्ड छात्रों पर नजर रखे रहते हैं इसके अलावा 24×7 हॉस्टल गेट पर सिक्योरिटी गार्ड खड़े रहते हैं। यह यूनिवर्सिटी अपने छात्रों के लिए स्पोर्ट्स क्लब, जिम तथा स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी प्रोवाइड करता है। इसके साथ ही Altai State Medical University अपने छात्रों के लिए समय-समय पर कई तरह के कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन करते हैं।
यदि बात करे Altai State की जलवायु की, तो यहाँ की जलवायु इतनी सामान्य नही है । जहां सर्दियों में तापमान लगभग -30 डिग्री सेल्सियस होता है गर्मियों में यहां का मौसम दिन के समय गर्म शुष्क और रातें ठंडी होती है इसके साथ ही यहां की जलवायु प्राय: गर्म महाद्वीपीय (Hot Continental Climate) होती है।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call