4100 USD
Tuition Fees:5 Star
अल-फराबी कजाख नेशनल यूनिवर्सिटी (Al-Farabi Kazakh National University)
अल्माटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Nearest Airport4100 USD
Tuition Fees:अल्माटी
City & Province:Eligibility:
10 + 2 में 50%, NEET- 200
Al-Farabi Kazakh National University कज़ाख़स्तान के अलमाटी क्षेत्र में स्थित हैं और इस यूनिवर्सिटी को KazGU या फिर KazNU के नाम से भी जाना जाता हैं। कहा जाता हैं कि इस कॉलेज का नाम महान दार्शनिक और विद्वान अल-फराबी के नाम पर रखा गया हैं, ये यूनिवर्सिटी कज़ाख़स्तान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी हैं। अल-फराबी कजाख नेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना 13 नवंबर 1933 के दिन कजाख रीजनल समिति के शासक द्वारा की गई थी और ये विश्वविद्यालय कज़ाख़स्तान की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी हैं।
इस यूनिवर्सिटी का नाम Al-Farabi Kazakh National University शुरू से नहीं था, दरअसल 1990 में जब कज़ाख़स्तान ने अपनी आजादी की घोषणा की थी तो उसके बाद इस विश्वविद्यालय का नाम अल-फराबी कजाख स्टेट यूनिवर्सिटी कर दिया गया था। अगर यूनिवर्सिटी की रैंकिंग की बात की जाए तो पूरी दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटीज में इस यूनिवर्सिटी को 207वां स्थान हासिल हैं और इस बात की पुष्टि QS विश्व यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी की गई रैंकिंग के द्वारा की गई हैं।
विद्यार्थी और फैकल्टी
अल-फराबी कजाख यूनिवर्सिटी को स्टेट यूनिवर्सिटी से नेशनल यूनिवर्सिटी का दर्जा 2001 में कजाख सरकार द्वारा दिया गया था, अगर इसमें पड़ने वाले विद्यार्थियों की बात की जाए तो वर्तमान में लगभग 20,000 विद्यार्थी अलग-अलग विषयों की पढ़ाई कर रहें हैं। इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थी पोस्ट-ग्रेजुएशन और पी एच डी की पढ़ाई करते हैं। विद्यार्थियों के अलावा इस कॉलेज में 2500 से भी ज्यादा कर्मचारी बतौर फैकल्टी काम करते हैं। Al-Farabi Kazakh National University में फैकल्टी के मेंबर्स में 400 डॉक्टर्स, प्रोफेसर और 800 विज्ञान के सहायक प्रोफेसर हैं
कॉलेज का कैंपस
Al-Farabi Kazakh National University एक बहुत ही विशाल क्षेत्र में स्थित हैं, अगर कॉलेज के कैंपस की बात की जाए तो इस कॉलेज के कैंपस को Kazgugrad के नाम से जाना जाता हैं। इस कॉलेज का कैंपस Timiryazev Street और Al-Farabi एवेन्यू के बीच स्थित वेसनोवका नदी के किनारे पर स्थित हैं, इस कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग 15 मंजिला हैं, Al-Farabi Kazakh National University का एडमिनिस्ट्रेशन भी इसी मुख्य बिल्डिंग में स्थित हैं इसके साथ ही इसी बिल्डिंग में इतिहास, अर्थशास्त्र, कानून और पत्रकारिता के विभाग भी मौजूद हैं।
Al-Farabi Kazakh National University अलमाटी शहर के बहुत ही खूबसूरत वादियों में 100 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैली हुई हैं, अगर कॉलेज में मौजूद बिल्डिंग की बात करें तो यहां कुल मिलाकर 13 बिल्डिंग हैं जो कुल 165,000 मीटर वर्ग क्षेत्र क्षेत्र में फैली हुई हैं।
कॉलेज में पढ़ाये जाने वाले विषय
Al-Farabi Kazakh National University में मुख्य रूप से चार विषयों की शिक्षा दी जाती हैं जिनमें राजनीति विज्ञान, दर्शन-शास्त्र, प्राच्य अध्ययन, प्रारंभिक और अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं। इसके अलावा कॉलेज में ही मौजूद दूसरी बिल्डिंग में केमिस्ट्री, भौतिक विज्ञान इत्यादि की शिक्षा दी जाती हैं।
क्या हैं Al-Farabi Kazakh National University का इतिहास
15 जनवरी 1934 के दिन ही Al-Farabi Kazakh National University का उदघाटन किया गया था, इस कॉलेज की शुरुआत कजाख रीजनल समिति के शासक द्वारा की गई थी। अगर बात करें कि कॉलेज में सबसे पहले हुई परीक्षा की तो वो सबसे पहले 1934 में ही हुई थी, इस कॉलेज में सबसे पहले परीक्षा बायोलॉजी, फिजिक्स और गणित फैकल्टी के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में थी।
केमिस्ट्री फैकल्टी की शुरूआत 1937 में हुई थी तो वही विदेशी भाषा की फैकल्टी की शुरुआत 1938 में की गई थी और 1941 में जर्नलिज्म की फैकल्टी को शुरू किया गया था। जियोग्राफी फैकल्टी की शुरुआत 1947 में हुई थी और फिलोसोफी और अर्थशास्त्र विभाग को 1949 में शुरू किया गया था।
INTERESTED IN THIS COLLEGE ?
Still Confused ?
University Brochure
Fee Structure
Fees | 1st Year | 2nd Year to 5th Year |
---|---|---|
Tuition Fee |
4100 USD 3,03,400 INR |
4100 USD 3,03,400 INR |
Hostel Fee |
600 USD 44,400 INR |
600 USD 44,400 INR |
Airport Transfer, Assistance till University Hostel, Medical Check-up, Document, Translation, Documentation, Attestation, Registration in MEA, of Kazak & Insurance, Application, Invitation for Visa, Insurance, Visa Stamping for 1 Year Apostle & Attestation from MEA & MHRD, Other Miscellaneous
|
600 USD 44,400 INR |
450 USD 33,300 INR (Visa Extension & Insurance) |
Yearly Total |
5300 USD 3,92,200 INR |
5150 USD 3,81,100 INR |
Grand Total |
25900 USD 19,16,600 INR |
Note1: Fee is subject to change due to USD to Kazakh Tenge & USD to INR fluctuations
Note2: Fee calculated @ 1USD- INR 74/-
Note3: Food cost will be approx. USD 120 per month
Connect with us to know your study options overseas and kickstart your learning journey for a rewarding experience!
Fill the form below to get a call